रहवासी क्षेत्र के पास खुली शराब दुकान, रात में वारदात, रहवासी हो रहे परेशान

पीपल्याहाना रोड पर बनी शराब दुकान से क्षेत्र बदमाशों का अड्डा

शिकायतों के बाद सुनवाई के इंतजार में रहवासी

पीपल्याहाना. शहर के पीपल्याहाना रोड से बायपास जाने वाली सड़क किनारे बनी शराब दुकान से आसपास के क्षेत्र के लोग परेशान हो रहे हैं। इसी सड़क पर इंदौर विकास प्राधिकरण की सबसे महंगी और पॉश क्षेत्र स्कीम नं. 140 और आनंद वन के दोनों फेज की इमारतें भी हैं। जो इन दिनों शराबियों का अड्डा बनी हुई हैं। यहां देर रात युवक-युवतियों का डेरा लगा रहता है। अग्रवाल पब्लिक स्कूल के सामने बनी शराब दुकान के शराबी भी रहवासी क्षेत्रों के गार्डन और सड़कों पर खुलेआम शराब पी रहे हैं।

कुछ लोग कार के सन रूफ खोलकर शराब पीते हैं। रहवासियों का रहना दूभर हो गया है। उनका कहना है कि हमने यहां लाखों-करोड़ों के फ्लैट सुकून के लिए खरीदे थे। शराब दुकान खुलने से यहां बदमाशों और शराबियों का अड्डा बन चुका है। इसके चलते क्षेत्र का माहौल भी खराब हो गया है। पुलिस का भी कोई नियंत्रण नहीं है। कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। रहवासियों का कहना है कि अगर ऐसा ही चलता रहा तो कभी भी किसी तरह की चोरी या लूटपाट की बड़ी वारदात हो सकती है।

इंदौर में छोटा व्यवसाय कर अपना घर चलाने वालों के लिए कानून है, जबकि शराब दुकानों के लिए कोई कानून नहीं है। कहीं भी दुकान खोल दी जाती है। फिर बाद में लोग परेशान होते रहते हैं। अधिकारियों के आगे-पीछे चक्कर लगाते रहते हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है।

– जय वैष्णव, रहवासी

इस क्षेत्र में पहले शांति हुआ करती थी, लेकिन सड़क किनारे स्कूल के सामने शराब दुकान खुलने से यहां भीड़ ज्यादा होने लगी है। रात के समय में कई शराबी बोतल लेकर पास की कॉलोनियों में घुस जाते हैं और कॉलोनी के गार्डन में शराब पीते हैं। पीने के बाद खाली बोतल भी वहीं फेक जाते हैं। इससे रहवासियों को परेशानी होती है।

– राजकुमार, रहवासी

हम यहां सुकून की खोज में आए थे, लेकिन यहां लवर्स पॉइंट बन गया है। यहां देर रात तक ड्रिंकिंग, स्मोकिंग, डांसिंग चलती है। पुलिस को शिकायत की तो पुलिस वाले राउंड लगाने लगे, लेकिन उनके जाते ही फिर अश्लील हरकतें शुरू हो जाती हैं। कार के दरवाजे खोलकर लड़के-लड़कियां अश्लील डांस और हरकतें करते रहते हैं।

– पवन सोनकर, रहवासी

यह पूरा रहवासी क्षेत्र है। यहां कई पॉश कॉलोनियां हैं। जो आपस में जुड़ी हुई हैं। इन कॉलोनियों में शराबी घुस आते हैं और घूमते रहते हैं। इन्हीं कॉलोनियों में महिलाएं भी टहलती हैं, बच्चे भी खेलते हैं। जो शराबियों से बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं है। इसलिए इस शराब दुकान को जल्द से जल्द बंद कराया जाए या इसका स्थान परिवर्तन किया जाए।

– ललित सिलावट, रहवासी

इंदौर में अपराधों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। अगर रहवासी क्षेत्रों में अश्लीलता फैलाने वालों और शराबियों के लिए ठिकाने बन रहे हैं। क्षेत्र में लड़के-लड़कियां कार में बैठकर शराब पी रहे हैं। इनसे अब कॉलोनियों में डर का माहौल पैदा हो गया है। महिलाएं रात के समय अकेले घर से बाहर निकलने से डर रही हैं।

– हिमांशु, रहवासी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *