निकाय चुनाव 2022 … ग्वालियर नगर निगम सहित जिले के 7 नगरीय निकायों के 171 वार्ड के लिए नामांकन आज से
नगर निगम के 66 वार्ड में पार्षद व महापौर पद के लिए कलेक्ट्रेट में जमा होंगे नामांकन……
पंचायत चुनाव के लिए नाम वापसी की प्रक्रिया शुक्रवार को पूरी होने के बाद शनिवार 11 जून को सुबह 11 बजे से जिले के 7 नगरीय निकायों में नामांकन भरने की प्रक्रिया चालू होगी। इससे पहले सभी निकायों के लिए निर्वाचन की सूचना, सीटों के आरक्षण व पोलिंग सेंटर की सूची का प्रकाशन होगा।
नगर निगम को छोड़कर अन्य निकायों के नामांकन संबंधित निकाय में ही जमा होंगे। नगर निगम के 66 वार्ड के पार्षद व महापौर के लिए नामांकन कलेक्ट्रेट के अलग-अलग कमरों में जमा होंगे। कांग्रेस-भाजपा सहित अन्य दलों ने अभी पार्षद पद के लिए प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं।
इसी कारण पहले दिन शनिवार को नामांकन भरने वाले उम्मीदवारों की संख्या बहुत कम रह सकती है। अगले दिन रविवार को नामांकन जमा नहीं होंगे। सोमवार से नामांकन भरने का काम रफ्तार पकडने की उम्मीद है। नामांकन 18 जून शनिवार तक भरे जाएंगे।
- सिर्फ 3 को मिलेगा प्रवेश: रिटर्निंग ऑफिसर के कमरे में उम्मीदवार के साथ तीन लोग प्रवेश कर सकेंगे।
- निक्षेप राशि तय की: महापौर पद के लिए 20 हजार, नगर निगम के पार्षद के लिए 5 हजार जमा होंगे। आरक्षित वर्ग को आधी की छूट।
- शपथ-पत्र जरूरी: नामांकन के साथ शपथ-पत्र देना होगा। इसमें आपराधिक रिकार्ड, आस्तियों, दायित्वों तथा शैक्षणिक अर्हता की घोषणा करनी होगी।
- ऑनलाइन की छूट: नामांकन ऑनलाइन भी भरे जा सकेंगे पर इनकी एक हार्ड कॉपी तय समय से पहले रिटर्निंग ऑफिसर को प्रस्तुत करनी होगी।
- जाति प्रमाण-पत्र: आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नामांकन के साथ सक्षम प्राधिकारी के द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
नामांकन फॉर्म में फर्जी दस्तावेज लगाने वाली महिला पर एफआईआर
घाटीगांव जनपद की ग्राम पंचायत मिलावली में सरपंच पद के नामांकन के साथ पृथ्वीपुर की कल्लन उर्फ कलिया ने खुद को गांव का वोटर बताने के लिए फर्जी दस्तावेज लगाए थे। जांच के बाद उक्त नामांकन 7 जून को निरस्त हो गया। एक दिन पहले प्रेक्षक बीएम शर्मा ने इस मामले में पुलिस थाने में एफआईआर के निर्देश दिए थे। इसके बाद कल्लन व इसके प्रस्तावक योगेश राजपूत पर प्रकरण दर्ज करवा दिया गया है।