‘अग्निपथ’ की आग में झुलसा ग्वालियर शहर …. ?
अग्निपथ स्कीम का बिहार के बाद मध्यप्रदेश में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.
ग्वालियर. अग्निपथ स्कीम का बिहार के बाद मध्यप्रदेश में भी विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है, ग्वालियर में रेलवे स्टेशन सहित मुख्य चौराहों पर प्रदर्शन कर आग लगा दी है। विरोध प्रदर्शन के दौरान मामले को नियंत्रण करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हो गया है।
जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार की अग्निपथ स्कीम का ग्वालियर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है, प्रदर्शनकारियों ने शहर के रेलवे स्टेशन सहित मुख्य मार्गों पर प्रदर्शन कर टायरों में आग लगा दी है, बताया जा रहा है कि विरोध की ये चिंगारी बिहार से भड़क कर मध्यप्रदेश तक पहुंच गई है।
ग्वालियर के गोला का मंदिर में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे छात्रों ने चक्का जाम कर दिया है। इसी बीच सड़क पर टायर जलाकर छात्रों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एडीएम मौके पर पहुंचे हैं। अग्निपथ स्कीम के विरोध में अचानक 4 हजार से अधिक युवाओं के सड़क पर उतर जाने से हड़कंप मच गया, विरोध में बढ़ती हिंसा को देखकर भारी संख्या में पुलिस बल भी सशस्त्र सड़कों पर उतर आया, प्रदर्शनकारियों ने रेलवे स्टेशन पर स्थित पटरियों पर भी आग लगा दी।