सरकारें भी 5 साल के लिए चुनी जाती हैं, फिर युवाओं को देश की सेवा के लिए सिर्फ 4 साल क्यों …?
Agnipath Scheme का BJP सांसद ने भी किया विरोध…..
Agnipath Scheme Protest : सेना में बहाली के लिए केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई नई अग्निपथ योजना का राजस्थान में भी व्यापक विरोध शुरू हो गया है। राजस्थान के राजनीतिक दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक (RLP) के नेता और सांसद, एनडीए के सहयोगी Hanuman Beniwal ने खुलकर Agnipath-Agniveer स्कीम का विरोध किया है। सबसे मुखर विरोध तो खुद भाजपा सांसद Varun Gandhi इस स्कीम का करते दिख रहे हैं।
जयपुर …. Agnipath Scheme को लेकर भाजपा और NDA में फूट पड़ती दिख रही है। डर है इस स्कीम को भी सरकार को कहीं तीन कृषि कानून की तरह वापस न लेना पड़ जाए। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने इस योजना को लेकर कई तीखे सवाल पूछ हैं —-वरुण ने इसको लेकर कई ट्वीट किए हैं और स्कीम को लेकर कई सवाल उठाए हैं….
वरुण ने पूछा है — सरकार भी 5 सालों के लिए चुनी जाती है। फिर युवाओं को सिर्फ 4 साल देश की सेवा करने का मौका क्यों? #AgnipathRecruitmentScheme
एक और ट्वीट में Varun Gandhi ने पूछा है, ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर देश के युवाओं के मन में कई सवाल हैं। युवाओं को असमंजस की स्थिति से बाहर निकालने के लिए सरकार अतिशीघ्र योजना से जुड़े नीतिगत तथ्यों को सामने रख कर अपना पक्ष साफ करे। जिससे देश की युवा ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग सही दिशा में हो सके।
.एनडीए और BJP में भी एक राय नहीं
Agnipath Scheme Protest : सेना में बहाली के लिए केंद्र सरकार की ओर से शुरू की गई नई अग्निपथ योजना पर भाजपा और एनडीए में फूट पड़ती दिख रही है। बिहार के साथ राजस्थान में भी इसका व्यापक विरोध शुरू हो गया है। राजस्थान के राजनीतिक दल राष्ट्रीय लोकतांत्रिक (RLP) के नेता और सांसद, एनडीए के सहयोगी Hanuman Beniwal ने खुलकर Agnipath-Agniveer स्कीम का विरोध किया है। सबसे मुखर विरोध तो खुद भाजपा सांसद Varun Gandhi इस स्कीम का करते दिख रहे हैं।
बिहार में तो राजनीतिक दलों के साथ-साथ बड़ी संख्या में युवा भी इस योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं। बिहार के कई शहरों में आज भी बड़ी संख्या में छात्र सड़कों पर उतरकर इसका विरोध कर रहे हैं और कल भी जमकर बवाल काटा गया था। बिहार के कई शहरों जहानाबाद, मुंगेर, नवादा, आरा समेत कई जगहों पर युवाओं ने टायर जलाकर विरोध जताया। कई जगह हाईवे जाम करने की खबर है। उधर राजस्थान के झुंझुनु, नागौर, सीकर और जोधपुर में भी अग्निपथ योजना के विरोध का आह्वान किया गया। जयपुर से भी इसके विरोध की खबरें आ रही हैं। इस संबंध में बजाप्ता पोस्टर जारी कर लोगों से इकट्ठा होने की अपील की गई। वहीं भाजपा सांसद वरुण गाँधी ने भी इस योजना का विरोध किया है।