भोपाल : 13% मतदान केंद्र अति संवेदनशील…?

शांति से पार लगे चुनाव की नाव, इसलिए 52 हजार से ज्यादा पुलिस बल की तैनाती….

अतिरिक्त बल जोन जवानभोपाल 392 नर्मदापुरम 320 ग्वालियर 2057 चंबल 1014 इंदौर 2483 उज्जैन 1979 जबलपुर 236 सागर 186 रीवा 174 सिंगरौली 92 बालाघाट 364….

भोपाल. पंचायत चुनाव के पहले चरण के चुनाव में 13 फीसदी मतदान केन्द्र अति संवेदनशीन बनाए गए हैं। जहां पुलिस को आशंका है कि मतदान के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना घटित हो सकती है। इन मतदान केंद्रों पर दो-दो वर्दीधारी पुलिस तथा सामान्य मतदान केन्द्रों पर एक वर्दीधारी पुलिस की बल तैनात होंगे। कुछ मतदान केन्द्रों पर होमगार्ड के जवान भी तैनात रहेंगे। शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए पूरे प्रदेश में प्रथम चरण के मतदान के लिए 52 हजार से अधिक पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है।

पहले में 27 हजार से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इनमें 3989 संवेदनशील हैं। सामान्य मतदान केंद्रों पर सिर्फ एक वर्दीधारी पुलिस की व्यवस्था है। सामान्य केन्द्रों की संख्या 22915 है। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम, सेक्टर मोबाइल पुलिस की भी व्यवस्था की गई है।

आज ही होगी मतगणना

पंच-सरपंच पद के लिए 25 जून को वोटिंग के बाद से मतगणना शुरू की जाएगी। ब्लॉक मुख्यालय पर मतों की गिनती 28 जून को होगी। पंच, सरपंच जनपद पंचायत सदस्य पद की मतगणना सारणीकरण और परिणाम की घोषणा 14 जुलाई को होगी। जिला पंचायत चुनाव के परिणाम की घोषणा 15 जुलाई को होगी। तीनों चरणों के पंचायत चुनाव के लिए 30 मई से नामांकन दाखिल होने लगे थे। अतिम तारीख 6 जून थी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 10 जून थी।

3.85 करोड़ की शराब जब्त

पंचायत एवं नगरीय निकाय निर्वाचन के तहत जांच-पड़ताल के दौरान प्रदेश में 34 हजार 380 बल्क लीटर मदिरा जब्त की गई है। जब्त मदिरा की अनुमानित कीमत 3 करोड़ 85 लाख रुपए आंकी गई है।

मतदान करने जाते समय मतदाताओं को 25 में से कोई एक पहचान-पत्र लेकर जाना जरूरी होगा। इससे मतदान के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना वोटर को नहीं करना होगा। मतदान के दौरान जो पहचान-पत्र जरूरी हैं उनमें वोटर स्लिप, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिया गया मतदाता पहचान-पत्र, आधार कार्ड, भू-अधिकार एवं ऋण पुस्तिका, राशन कार्ड (सभी सफेद, नीला, पीला एवं गुलाबी), बैंक, किसान, डाकघर पासबुक, शस्त्र लाइसेंस, संपत्ति दस्तावेज जैसे पट्टा, रजिस्ट्रीकृत विलेख आदि। विकलांगता प्रमाण-पत्र, निराश्रित प्रमाण-पत्र, तेंदूपत्ता संग्राहक पहचान-पत्र, सहकारी समिति का अंश प्रमाण-पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान-पत्र (पैन कार्ड), राज्य, केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक घरानों द्वारा उनके कर्मियों को जारी सेवा पहचान पत्र, छात्र पहचान-पत्र, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी अजा, अजजा, अन्य पिछड़ा वर्ग, अधिवासी प्रमाण-पत्र, पेंशन दस्तावेज जैसे भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन अदायगी आदेश, भूतपूर्व सैनिक, विधवा, आश्रित प्रमाण-पत्र, रेलवे पहचान-पत्र, स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र और रोजगार गांरटी योजना में जारी फोटोयुक्त जॉब कार्ड शामिल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *