मुरैना जिले में रेत के अवैध खनन में लगे 11 वाहन जब्त, 700 ट्रॉली स्टॉक मिला
मुरैना। सुमावली टप्पा तहसील के झिरैना गांव के पास आसन और क्वारी नदी से रेत के डंप होने की सूचना पर पुलिस ने गुरुवार रात छापा मारा। कार्रवाई में रेत भरकर तैयार खड़े 8 डंपर, तीन अन्य वाहन और तकरीबन 700 ट्रॉली रेत का स्टाक मिला। पांच थानों के बल ने कार्रवाई कर रेत और अन्य सामान को नष्ट कराया।
शुक्रवार को माइनिंग विभाग मुरैना, वन विभाग जौरा व सुमावली सहित जौरा से राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौके पर पहुंचे। यहां पर अधिकारियों ने डंप रेत की साइट्स की गणना की और रेत को मशीनों से मिट्टी में मिलवाने की कार्रवाई की।
नीरज शर्मा एसडीएम जौर ने बताया कि राजस्व निरीक्षक मौके पर मौजूद रहे। जो भूमि स्वामियों की जानकारी माइनिंग विभाग को देंगे। इसके बाद माइनिंग विभाग तय करेगा कि भूमि स्वामियों को डंपिंग के लिए दोषी माना जाएगा या नहीं। एएसपी आशुतोष बागरी ने बताया कि गुरुवार शाम को कार्रवाई की गई थी।
इसमें 8 रेत से भरे ट्रक, 2 खाली ट्रक और 1 जीप जब्त की गई है। कार्रवाई के दौरान रात बहुत हो गई थी। इसलिए शुक्रवार सुबह संयुक्त टीम गांव में पहुंची है और कार्रवाई कर रही है।