MP में संत-बाबा कर रहे BJP-कांग्रेस ‘कथा’ …?

चुनाव में माहौल बना रहे; नेताओं ने दे रखी गाड़ियां, तेल भी मुफ्त का… दक्षिणा भरपूर….

कहते हैं, साधु-संत मोह-माया से परे होते हैं, लेकिन इस बार माजरा कुछ अलग है। चुनाव के साथ संतों और बाबाओं की वाणी भी कुछ सियासी रंग लिए दिख रही है। कुछ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तारीफ करते सुनाई दे रहे हैं तो कोई कांग्रेस के पक्ष में खुलकर माहौल बना रहा है। अघोषित तौर पर कुछ बाबाओं को राजनीतिक दलों का संरक्षण भी मिल रहा है। नेताओं की तरफ से इनके लिए गाड़ी, पेट्रोल, डीजल आदि के साथ पर्याप्त दक्षिणा का भी इंतजाम किया जा रहा है। इन बाबाओं को मौजूदा चुनाव में ट्रायल बतौर इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि अगले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में इनका भरपूर उपयोग किया जा सके।

ये कांग्रेस के साथ…
नामदेव दास त्यागी (कम्प्यूटर बाबा)

खुलकर कर चुके हैं कांग्रेस का प्रचार, भाजपा से नाराज... पिछले विधानसभा चुनाव में खुले तौर पर कांग्रेस के पक्ष में मैदान में उतरे कम्प्यूटर बाबा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के नजदीक माने जाते हैं। वे पिछली बार खंडवा लोकसभा उपचुनाव में भी कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करते देखे गए। हाल में वे रायसेन जिले में उदयपुरा के पास बौरास घाट पर नर्मदा नदी के किनारे एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे। दिगंबर अखाड़ा, इंदौर के महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा भाजपा सरकार से सख्त नाराज हैं।
खुलकर कर चुके हैं कांग्रेस का प्रचार, भाजपा से नाराज… पिछले विधानसभा चुनाव में खुले तौर पर कांग्रेस के पक्ष में मैदान में उतरे कम्प्यूटर बाबा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के नजदीक माने जाते हैं। वे पिछली बार खंडवा लोकसभा उपचुनाव में भी कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करते देखे गए। हाल में वे रायसेन जिले में उदयपुरा के पास बौरास घाट पर नर्मदा नदी के किनारे एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे। दिगंबर अखाड़ा, इंदौर के महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा भाजपा सरकार से सख्त नाराज हैं।

वैराग्यनंद गिरि (मिर्ची बाबा)

इनका दावा, मध्यप्रदेश में 2500 साधु कांग्रेस के साथ भोपाल में रहने वाले महामंडलेश्वर मिर्ची बाबा गोरक्षा, संतों और मंदिरों के मामलों में लगातार भाजपा सरकार को घेरते रहते हैं। एक महीने में वे ग्वालियर, इंदौर, मंदसौर और जबलपुर घूम चुके हैं। वे कहते हैं कि भाजपा ने कुछ कथाकारों को लालच देकर अपने पक्ष में बोलने के लिए तैयार कर लिया। मिर्ची बाबा के अनुसार अभी प्रदेश में 2500 साधु कांग्रेस के साथ हैं। विधानसभा चुनाव में 10,000 साधु कांग्रेस के लिए उतरेंगे।
इनका दावा, मध्यप्रदेश में 2500 साधु कांग्रेस के साथ भोपाल में रहने वाले महामंडलेश्वर मिर्ची बाबा गोरक्षा, संतों और मंदिरों के मामलों में लगातार भाजपा सरकार को घेरते रहते हैं। एक महीने में वे ग्वालियर, इंदौर, मंदसौर और जबलपुर घूम चुके हैं। वे कहते हैं कि भाजपा ने कुछ कथाकारों को लालच देकर अपने पक्ष में बोलने के लिए तैयार कर लिया। मिर्ची बाबा के अनुसार अभी प्रदेश में 2500 साधु कांग्रेस के साथ हैं। विधानसभा चुनाव में 10,000 साधु कांग्रेस के लिए उतरेंगे।

ये BJP के साथ…

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

हिंदुओं से एक होने की अपील, बुलडोजर खरीदने का ऐलान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अप्रैल में सागर जिले में एक कार्यक्रम में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की उपस्थिति में कहा, सब हिंदू एक हो जाओ और पत्थर मारने वालों के घर बुलडोजर चलवाओ, हम भी बुलडोजर खरीदने वाले हैं। इंदौर-भोपाल में भी भाजपा नेताओं के आमंत्रण पर उनके प्रवचन हो रहे हैं। मंच से शिवराज की तारीफ कर चुके हैं। भोपाल में वीडी शर्मा और विश्वास सारंग उनके मंच पर पहुंच चुके हैं।
हिंदुओं से एक होने की अपील, बुलडोजर खरीदने का ऐलान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अप्रैल में सागर जिले में एक कार्यक्रम में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत की उपस्थिति में कहा, सब हिंदू एक हो जाओ और पत्थर मारने वालों के घर बुलडोजर चलवाओ, हम भी बुलडोजर खरीदने वाले हैं। इंदौर-भोपाल में भी भाजपा नेताओं के आमंत्रण पर उनके प्रवचन हो रहे हैं। मंच से शिवराज की तारीफ कर चुके हैं। भोपाल में वीडी शर्मा और विश्वास सारंग उनके मंच पर पहुंच चुके हैं।

पं. प्रदीप मिश्रा

व्यास पीठ से प्रधानमंत्री की कई बार कर चुके तारीफ पं. प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण सुनाने के साथ समस्याएं दूर करने के ऐसे नुस्खे बताते हैं जो प्रथमदृष्टया हास्यास्पद लगते हैं। कई बार व्यास पीठ से मोदी की तारीफ कर चुके हैं। तीन महीने पहले सीहोर में उनके रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान भीड़ से व्यवस्था बिगड़ी तो प्रशासन ने कार्यक्रम रुकवा दिया था। तब उमा भारती और कैलाश विजयवर्गीय खुलकर उनके पक्ष में आ गए थे। प्रदेश में कई स्थानों पर उनके आयोजन हो चुके हैं।
व्यास पीठ से प्रधानमंत्री की कई बार कर चुके तारीफ पं. प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण सुनाने के साथ समस्याएं दूर करने के ऐसे नुस्खे बताते हैं जो प्रथमदृष्टया हास्यास्पद लगते हैं। कई बार व्यास पीठ से मोदी की तारीफ कर चुके हैं। तीन महीने पहले सीहोर में उनके रुद्राक्ष महोत्सव के दौरान भीड़ से व्यवस्था बिगड़ी तो प्रशासन ने कार्यक्रम रुकवा दिया था। तब उमा भारती और कैलाश विजयवर्गीय खुलकर उनके पक्ष में आ गए थे। प्रदेश में कई स्थानों पर उनके आयोजन हो चुके हैं।

देवकीनंदन ठाकुर

आयोजनों में भाजपा नेताओं का सहयोग आगरा के प्रसिद्ध कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर भारतीय संस्कृति के साथ भाजपा के पक्षधर माने जाते हैं। पिछले दिनों उज्जैन में उनकी कथा में भारी भीड़ देखी गई। इस आयोजन में अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा नेताओं ने ही तन, मन और धन से सेवा की थी। इसके पहले वे ग्वालियर सहित कुछ अन्य स्थानों पर प्रवचन दे चुके हैं।
आयोजनों में भाजपा नेताओं का सहयोग आगरा के प्रसिद्ध कथावाचक और आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर भारतीय संस्कृति के साथ भाजपा के पक्षधर माने जाते हैं। पिछले दिनों उज्जैन में उनकी कथा में भारी भीड़ देखी गई। इस आयोजन में अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा नेताओं ने ही तन, मन और धन से सेवा की थी। इसके पहले वे ग्वालियर सहित कुछ अन्य स्थानों पर प्रवचन दे चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *