गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- रीपोलिंग के लिए जिम्मेदार आरोपियों से वसूली का कोई प्रस्ताव नहीं
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पंचायत चुनाव में रीपोलिंग के लिए जिम्मेदार आरोपियों से वसूली का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। बता दें कि पंचायत चुनाव के पहले चरण में हिंसा और बूथ कैप्चरिंग के बाद वहां के प्रशासन ने रीपोलिंग के लिए जिम्मेदार आरोपियों से पूरा खर्च जमा करने का नोटिस जारी किया है। लहार एसडीएम ने 4 आरोपियों के खिलाफ 5 लाख 2 हजार रुपए वसूली के नोटिस जारी किए हैं। पचोखरा में 26 जून को हुए मतदान के दौरान आरोपियों ने मत पत्र लूटकर फर्जी मतदान किया था।