वार्ड-36 में खुदी सड़कें, चौक नालियां कैसे दें वोट…:विधायक, पार्षद व वोट मांगने आ रहे प्रत्यशियों से नाराज हैं गैंडेवाली सड़क के नागरिक
- वार्ड-36 के निवासियों से बात
नगरीय निकाय चुनाव का माहौल है। भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी सहित निर्दलीय प्रत्याशी सड़क, पानी और बिजली की बात कर रहे हैं, लेकिन वार्ड-36 की गैंडेवाली सड़क पर हाल बहुत बुरा है। यहां सड़क पर गड्ढे नहीं बल्कि गड्ढों में सड़क है। एक साल से खुदी पड़ी सड़क लोगों को दर्द दे रही है। सड़क से ऊंचे सीवर चैंबर हो गए हैं। आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। नालियां गंदगी से भरी पड़ी हैं।
स्थानीय लोग विधायक व ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर, पार्षद और वोट मांगने आ रहे भाजपा-कांग्रेस के प्रत्याशियों से नाराज हैं। लोगों का कहना है कि खुदी सड़कें, गंदगी से भरी नालियां कैसे वोट दें। दैनिक भास्कर ने नगर निगम के वार्ड-36 में घूमकर लोगों मन टटोला और यहां के हालात जानने के प्रयास किए हैं।
बार-बार खोद जाते हैं सड़क पर बनाते नहीं
-स्थानीय नागरिकों ने बताया कि एक साल में कई बार गैंडेवाली सड़क की खुदाई हो चुकी है। जब भी खुदाई होती है लगता है कि अब बन जाएगी, लेकिन वहीं खोदकर चले जाते हैं। अब तो गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं। रात को महिलाएं व बुजुर्ग गिर जाते हैं। हर दिन लोग घायल हो रहे हैं। यह क्षेत्र ग्वालियर विधानसभा में आता है। ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर यहां के विधायक भी हैं। वैसे तो वह हमेशा लोगों की समस्याओं को सुनने के अंदाज को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन गैंडेवाली सड़क के लिए उनके पास भी समय नहीं है।
नालियां चौक, पानी के लिए होना पड़ता है परेशान
– वार्ड-36 में रहने वाली महिलाओं की भी अपनी अलग परेशानियां हैं। महिलाओं का कहना है कि गैंडेवाली सड़क, गोल इलाका व आसपास के क्षेत्र में पेयजल सप्लाई ठीक नहीं है। नल से पानी आने का कोई सिस्टम नहीं है। कभी भी नल आते हैं कई बार एक से दो दिन तक पानी के लिए परेशान होना पड़ता है। इसके साथ ही नालियां गंदगी से भरी पड़ी हैं।
बिजली-पानी-सड़क के मुद्दे पर ही चुनेंगे नगर सरकार
– स्थानीय लोगों से जब नगर निगम चुनाव 2022 के बारे में बात की गई और पूछा गया कि किन मुद्दो पर वह अपनी नगर सरकार को चुनेंगे तो लोगों का साफ कहना था कि वह ऐसा पार्षद चाहते हैं जो आसानी से उपलब्ध रहे। अभी तक वार्ड-36 के पार्षद भाजपा के खेमचन्द्र गुरवानी थे, लेकिन उनके पास गैंडेवाली सड़क पर हालात देखने का समय नहीं था। विधायक प्रद्युमन सिंह पर भी जन समस्याओं को सुनने व काम कराने का समय नहीं है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जो बिजली, पानी व सड़क पर काम करेगा उसे ही हमारा वोट मिलेगा।लोगों का कहना- गैंडेवाली सड़क निवासी रामवती का कहना है कि यहां टैंकर से पानी भरने पर विवश हैं। सड़क खुदी पड़ी है और नालियां भरी हुई हैं। विधायक प्रद्युम्न सिंह तोमर सिर्फ वोट मांगने आते हैं। इस खुदी सड़क पर गिरकर मैं खुद घायल हुई हैं। अब तो जो सड़क बनवाएगा और पानी दिलवाएगा उसे ही वोट देंगे।
– स्थानीय नागरिक संजय पाठक का कहना है कि रोड खुद पड़ी है दो दिन की बारिश मंे तालाब बन गई है। गहरे-गहरे गड्ढे हो गए हैं। यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। हमने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह व भाजपा पार्षद को चुना था, लेकिन हालात बहुत खराब हैं। अब तो जो सड़क, पानी व बिजली की समस्या से निजात दिलाएगा उसी को वोट देंगे।
– स्थानीय नागरिक दिलीप का कहना है कि यह सड़क एक साल से खुदी पड़ी है। जल्दी बन जाए तो ठीक है नहीं तो बरसात में यहां कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है। पानी का भी कोई समय नहीं है। कभी भी आता है। विधायक प्रद्युमन सिंह आते हैं बस आश्वासन दे जाते हैं। कभी सुनवाई नहीं हुई।