CM शिवराज के वार्ड से ग्राउंड रिपोर्ट …?

सीवेज सिस्टम फेल, घरों में भरा गंदा पानी; मेन रोड को छोड़ बाकी सड़कें खराब
भोपाल … राजधानी भोपाल का वार्ड-24 और उसका पॉश एरिया श्यामला हिल्स…। 70 हजार से ज्यादा आबादी वाला यह मध्यप्रदेश का सबसे हाईप्रोफाइल वार्ड है। वजह यहां CM शिवराज सिंह चौहान का बंगला होना है। बावजूद पिछले 2 बार से वार्ड में कांग्रेस का कब्जा है। है न चौंकाने वाली बात, लेकिन इससे ज्यादा वार्ड के हालात चौंका रहे हैं। इस वार्ड में भी गंदगी, जर्जर सड़कें और फैल सीवेज सिस्टम मुसीबत बना हुआ है। सीएम हाउस से महज 100 मीटर दूर ही निचली बस्तियों में घरों में गंदा पानी भरा हुआ है। मेन रोड को छोड़ दें तो बाकी सड़कें बारिश में जर्जर होने लगी हैं। नाले खुले पड़े हैं तो गंदगी भी इधर-उधर पड़ी है, जो बीमारियों को बुलावा दे रही हैं।

नगर निगम चुनाव के शोर के बीच agrit patrika  टीम वार्ड-24 पहुंची। इस वार्ड में पहुंचने की वजह साफ थी… सीएम शिवराज का सरकारी बंगला यानी, सीएम हाउस यही पर है। ‘रानी कमलापति’ वार्ड के कई हिस्सों में सीवेज सिस्टम फैल हो चुका है। बात चाहे श्यामला हिल्स की बस्तियों की करें या बाणगंगा इलाके की। किसी को भी राहत नहीं है। मेन रोड तो चकाचक है, क्योंकि यहां से VIP गुजरते हैं, लेकिन बस्तियों में सड़कों के हालात ठीक नहीं दिखें। सीएम हाउस से कुछ मीटर दूर ही सड़कों पर गड्‌ढे हो चुके हैं। यही हाल रोशनपुरा बस्ती, बाणगंगा के भी है। जानिए, मध्यप्रदेश के सबसे हाईप्रोफाइल वार्ड में क्या है समस्याएं और क्या हैं लोगों की मांगें…।

सीएम शिवराज सिंह चौहान जिस वार्ड में रहते हैं, वहां की सड़कों पर गड्‌ढे और गंदगी भी देखने को मिलती है।
सीएम शिवराज सिंह चौहान जिस वार्ड में रहते हैं, वहां की सड़कों पर गड्‌ढे और गंदगी भी देखने को मिलती है।

खुला नाला, पास में फैली गंदगी और फिर दिखा जलभराव
दैनिक भास्कर टीम पॉलीटेक्निक चौराहे से होती हुई श्यामला हिल्स में सीएम हाउस से 100 मीटर की दूर पहुंची। यहां सड़कों की हालत ठीक नहीं दिखाई दी। कुछ दिन से जारी तेज और रिमझिम बारिश से सड़क के गड्‌ढों ने मुंह खोल लिया। यही हाल दूसरी सड़कों के भी दिखें। यहां से पहुंचे सीएम हाउस के ठीक पीछे कच्चा बंगला इलाके में पहुंचे।

कच्चा बंगला बस्ती में जलभराव, खुला नाला और फैली गंदगी देखने को मिली। रहवासी अनिता ने बताया, बस्ती से नाला गुजरा है, जिसे बंद कर दिया गया है। इस कारण शनिवार-रविवार को हुई तेज बारिश से नाले का पानी घरों में भर गया। एक-दो फीट तक पानी जमा है। इससे बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है। फतिया कटारा ने बताया, उनके घर में गंदा पानी भर गया। रातभर से पानी निकालते रहे।

बाणगंगा में थोड़ी सी बारिश होते ही नाला उफान पर आ जाता है और घरों में पानी भर जाता है। रिंकू सिंह ने बताया, हर साल की समस्या है, लेकिन कोई ध्यान नहीं देता। धर्मपुरी झुग्गी बस्ती, रोशनपुरा बस्ती में गंदगी देखने को मिली।

सीएम हाउस के पास ही निचली बस्ती में भरा पानी।
सीएम हाउस के पास ही निचली बस्ती में भरा पानी।

दो बार से कांग्रेस की पार्षद जीत रही वार्ड से
जिस वार्ड में सीएम और उनका परिवार रहता है, वहां से पिछले दो बार से कांग्रेस की पार्षद जीत रही है। अबकी बार भी कांग्रेस ने पूर्व पार्षद शबिस्ता जकी को मौका दिया है, जबकि बीजेपी ने नितिन परिहार को मैदान में उतारा है। दोनों ही पार्टी के कैंडिडेट्स ने जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इधर, वार्ड से कांग्रेस पार्षद जीतने पर कांग्रेस नेताओं ने सीएम पर तंज कंसा है। प्रदेश प्रवक्ता केके मिश्रा ट्विट कर लिखा- ‘दीया तले अंधेरा’।

21 हजार से ज्यादा वोटरों के हाथों में किस्मत
वार्ड-24 में 21 हजार 436 वोटर हैं। इनमें पुरुष 10 हजार 917 और महिलाएं 10 हजार 519 हैं। इनके हाथों में मैदान में उतरे 5 प्रत्याशियों की किस्मत है। वार्ड में वन विहार, वोट क्लब, श्यामला हिल्स, भारत भवन, कमला पार्क, धोबी घाट, किलोल पार्क, छोटा तालाब, केएन प्रधान चौराहा, हिंदी ग्रंथ अकादमी भवन, ग्वाल मोहल्ला, रोशनपुरा बस्ती, भारत स्काउट गाइड भवन, मानव संग्रहालय, धर्मपुरी झुग्गी आदि इलाके आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *