दिल्ली के इतिहास का सबसे काला दिन, भाजपा के कार्यकर्ता की तरह व्यवहार न करें उपराज्यपाल :आम आदमी पार्टी ने कहा
आम आदमी पार्टी ने कहा: …?
दुर्गेश पाठक ने कहा कि उपराज्यपाल का यह बहुत ही गैरजिम्मेदाराना बयान है। एलजी को इस तरह की बयानबाजी से बचना चाहिए, क्योंकि दिल्ली का प्रत्येक व्यक्ति ईमानदारी से टैक्स देता है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार के नुमाइंदे उपराज्यपाल का दिल्ली वालों को चोर कहना गलत है। एमसीडी के कंगाल होने की वजह दिल्ली वाले नहीं, बल्कि भाजपा है। भाजपा शासन में एमसीडी ने डेंगू की दवाई से लेकर कूड़े की सफाई, बच्चों की किताब खरीदने, हाउस टैक्स सहित हर काम में भ्रष्टाचार किया है। उन्होंने उपराज्यपाल से अपील की कि भाजपा के कार्यकर्ता की तरह व्यवहार करने के बजाय अपने गैरजिम्मेदाराना बयान के लिए दिल्ली वालों से माफी मांगें।
आम आदमी पार्टी के एमसीडी प्रभारी और विधायक दुर्गेश पाठक ने बृहस्पतिवार को पार्टी मुख्यालय में कहा कि दिल्ली के इतिहास का आज सबसे काला दिन होगा, जब दिल्ली के पहले नागरिक उपराज्यपाल ने दिल्ली वालों को चोर कहा है। उन्होंने अपने ट्वीट के माध्यम से कहा कि दिल्ली की एमसीडी को सबसे अमीर बनाया जा सकता है, अगर दिल्ली वाले ईमानदारी से टैक्स दें तो।