दिल्ली के नागरिक कैसे युद्ध, प्रदूषण के विरुद्ध अभियान में सहयोगी और साथी बन सकते हैं, इसके लिए सरकार पर्यावरण मित्र की शुरुआत की जा रही है।

राजधानी में प्रदूषण के खिलाफ सरकार की लड़ाई में अब नागरिक पर्यावरण मित्र बनकर सहयोग करेंगे। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बृहस्पतिवार को दिल्ली सचिवालय में पर्यावरण मित्र कार्यक्रम शुरू किया। कोई भी नागरिक टोल फ्री नंबर 8448441758 पर मिस्ड कॉल कर इसमें शामिल हो सकता है।

गोपाल राय ने कहा कि प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली एक फाइटर सिटी के रूप में उभरकर सामने आई है। सरकार ने इस साल शीतकालीन कार्य योजना की तरह ग्रीष्मकालीन कार्य योजना की भी शुरुआत की है। इसके तहत सरकार 14 बिंदुओं पर काम कर रही है, जिसमें मुख्यत: खुले में कचरा जलने पर प्रतिबंध अभियान, शहरी खेती, सड़क किनारे हरित आवरण बढ़ाना, पार्कों का विकास, शहरी वन का विकास, झीलों का विकास, ई-वेस्ट ईको पार्क, पौधरोपण व एकल उपयोग प्लास्टिक का विकल्प शामिल है।

दिल्ली के 10 हजार पार्कों को विश्व स्तर पर विकसित करने के लिए सरकार ने ग्रीन पार्क ग्रीन दिल्ली की थीम पर महाअभियान की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के नागरिक कैसे युद्ध, प्रदूषण के विरुद्ध अभियान में सहयोगी और साथी बन सकते हैं, इसके लिए सरकार पर्यावरण मित्र की शुरुआत कर रही है। पर्यावरण मित्र कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दिल्ली के लोगों का एक नेटवर्क बनाना है, जिनके पास जागरूकता, ज्ञान, प्रतिबद्धता और अपने स्वयं के क्षेत्रों में पर्यावरणीय स्थिरता की चुनौतियों का सामना करने की क्षमता है।ये है पर्यावरण मित्र

पर्यावरण मित्र एक स्वैच्छिक कार्यक्रम है, जिसमें नागरिकों को व्यक्तिगत, स्कूल, परिवार और सामुदायिक स्तरों पर पर्यावरण की बेहतरी के लिए कार्य करने का अवसर मिलेगा।
प्रदूषण के खिलाफ अभियान को जन आंदोलन बनाने के लिए दिल्ली सरकार सभी नागरिकों को इससे जोड़ना चाहती है। गोपाल राय ने कहा कि पर्यावरण मित्र दिल्ली के लाखों नागरिकों के लिए मौका है कि वह कैसे प्रदूषण की लड़ाई में सहयोगी और साथी बन सकते हैं।

इस पहल से युवाओं के साथ वरिष्ठ व्यक्ति भी जुड़ सकते हैं। कोई भी नागरिक टोल फ्री नंबर 8448441758 पर मिस्ड कॉल करके पर्यावरण मित्र बन सकता है। मिस्ड कॉल करने के बाद काफी सरल तरीके से व्हाट्सएप पर तीन-चार सवालों का पंजीकरण फॉर्म भरना होगा, फिर उनसे पर्यावरण विभाग की तरफ से संपर्क किया जाएगा।

पर्यावरण मित्र के मुख्य बिंदु
-हरियाली बढ़ाने में : इसके तहत मुख्य रूप से पौधरोपण, शहरी खेती और पार्क के विकास में सहयोग।
-प्रदूषण कम करने में : वायु प्रदूषण, जल प्रदूषण एवं ध्वनि प्रदूषण के अभियान में सहयोग।
-कचरा प्रबंधन सुधारने में : उनके क्षेत्र में जो कचरा निकलता है, उसके सही प्रबंधन में सहयोग। साथ ही जो पर्यावरण मित्र अच्छा काम करेंगे एवं वाॅलंटियर गतिविधियों में ज्यादा भाग लेंगे, उनको सरकार द्वारा पर्यावरण मित्र संगठन का समन्वयक भी बनाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *