चुनाव प्रचार ..? विरोधी का 30 मत से विजयी होना बताया जा रहा, हमारे 90 मतपत्र अमान्य कर दिए गए
अटेर जनपद पंचायत सदस्य के लिए वार्ड क्रमांक 17 सिमराव से एक अभ्यर्थी द्वारा मतों की गिनती में सांठगांठ होने का आरोप लगाते हुए पुन: मतगणना कराने की मांग की गई है। प्रत्याशी अनु यादव पत्नी राहुल यादव द्वारा कहा गया है कि विरोधी किशनादेवी को 30 से अधिक मतों से विजयी होना बताया जा रहा है जबकि उनके 90 से अधिक मतों को अमान्य कर दिया गया है।
शिकायत में कहा गया है कि मतपत्र की गिनती में दौहरा मापदंड अपनाया गया है। जहां एक ओर जिला पंचायत सदस्यों के अगूंठा लगे मतपत्र मान्य किए गए हैं वहीं जनपद पंचायत में अमान्य कर दिए गए हैं। मतों के गिनती के दौरान आपत्ति किए जाने पर पुन: गणना कराने और सही पाए जाने पर शामिल कर लेने की बात कही गई।
लेकिन ऐसा नहीं किया गया उल्टे मतगणना स्थल से भगा दिया गया। उक्ताशय के आवेदन पर शिकायत शाखा से रिटर्निंग ऑफिसर को आवश्यक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।
साहब चुनाव प्रचार के दौरान दी जान से मारने की धमकी
साहब! चुनाव प्रचार के दौरान 7 जुलाई की रात को दो अज्ञात लोगों ने मुझे चुनाव प्रचार न करने के साथ जान से मारने की धमकी दी। जिसके चलते मैं और मेरे परिजन भयभीत हैं। यह बात शुक्रवार को सिटी कोतवाली प्रभारी जितेंद्र मावई को शिकायती आवेदन देते हुए वार्ड क्रमांक 34 से कांग्रेस प्रत्याशी मनोज जैन(बिच्छू) ने कही।
उन्होंने बताया कि गुरुवार रात करीब 11 बजे मैं वार्ड में लोगों के घर-घर जाकर अपने लिए वोट मांग रहा था, तभी दो लोग अज्ञात लोग चेहरे पर गमछा बांधकर पल्सर बाइक(बाइक पर नंबर प्लेट नहीं लगी थी) से मेरे पास आए। उन्होंने मेरी कॉलर पकड़कर धमकी दी।