ग्वालियर : घर का सपना दिखा की ठगी …? GDA के कर्मचारी को ठगों ने 26 लाख रुपए के लोन का लालच देकर ठगे 8 लाख

  • सरकारी कर्मचारी ने पड़ाव थाने में दर्ज कराई शिकायत

ग्वालियर में आम लोगों के मकान का सपना पूरा करने वाली संस्था GDA (ग्वालियर विकास प्रधािधकरण) के एक कर्मचारी को दो ठग आसानी से 26 लाख का लोन दिलाने और अपना मकान खरीदने का सपना दिखाकर 8 लाख रुपए ठग ले गए है।

ठगों ने लोन सेंशन कराने के नाम पर यह 8 लाख रुपए लिए थे। घटना GDA ऑफिस के पास की है। पुलिस ने GDA कर्मचारी की शिकायत पर आसानी से लोन दिलाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

यह है पूरा मामला
शहर की कोटेश्वर कॉलोनी निवासी 56 वर्षीय संतोष पाठक ग्वालियर विकास प्राधिकरण में कर्मचारी हैं। उन्होने पड़ाव थाना पहुंचकर शिकायत कि है कि उन्हें एक मकान खरीदना था लेकिन उनके पास रुपए कम थे। इसी बीच उनकी मुलाकात GDA ऑफिस के बाहर 23 सितंबर 2021 को राजकुमार गोयल और बलवंत राजपूत से हुई। दोनों ने संतोष पाठक को बताया कि वह उन्हें मकान खरीदने के लिए 26 लाख का लोन करवा देंगे, लेकिन सिक्युरिटी के तौर पर उन्हें कुछ पैसे जमा कराने होंगे। संतोष पाठक को अपने घर का सपना पूरा करने के लिए लोन की सख्त जरुरत थी, इसलिए वह अपना लोन कराने के लिए तैयार हो गए। उसके लिए संतोष ने उन दोनों लोगों को सेंट्रल बैंक के अपने खाते से 11 लाख रुपए अलग-अलग तारीख में ONLINE ट्रांजेक्शन किए। जब समय ज्यादा बीत गया और लोन नहीं मिला तो संतोष ने अपने रुपए वापस करने को कहा, इस पर दोनों ने 11 लाख में से 3 लाख वापस कर दिए। शेष रकम भी जल्द वापस करने के लिए कहा। साथ ही कुछ चेक दे दिए, लेकिन इसके बाद न तो लोन मिला न ही रुपए लौटाए। संतोष ने चेक बैंक में लगाए तो वह बाउंस हो गए। इसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला शनिवार को दर्ज कर लिया है।

पुलिस का कहना
CSP विजय भदौरिया का कहना है कि थाने पर आकर एक सरकारी कर्मचारी ने अपने साथ लोन दिलवाने के नाम पर दो ठगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कर्मचारी की शिकायत पर ठगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *