मुस्लिमों की आबादी 16%, लेकिन केंद्र और 16 राज्यों की सरकार में हिस्सेदारी जीरो…?
सिर्फ बीजेपी जिम्मेदार नहीं…..
आजादी के बाद पहली बार संसद में सत्ताधारी पार्टी का कोई मुस्लिम सदस्य नहीं बचा। बीजेपी के पास इस समय लोकसभा और राज्यसभा मिलाकर 394 सांसद और देश भर में 1,379 विधायक हैं। इनमें से एक भी मुस्लिम नहीं। सरकार में भागीदारी भी यही बताती है। पहली बार केंद्र सरकार और 16 राज्यों की सरकार में कोई मुस्लिम मंत्री नहीं है।
आज की मंडे मेगा स्टोरी में हम भारत की राजनीति में मुस्लिमों की सिकुड़ती हिस्सेदारी, इसकी वजह और इससे होने वाले नुकसान की पूरी कहानी पेश कर रहे हैं…