पीएम स्वनिधि योजना…: ? ग्वालियर में अब तक हुए कुल 42219 लोन, जिनमें से प्राइवेट बैंकों के केवल 513
ठेले, रेहड़ी व फुटपाथ पर सामान बेचने वाले गरीब व्यापारी आत्म निर्भर बने रहें, इसके लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना को निजी बैंक सहयोग प्रदान नहीं कर रहीं। ग्वालियर में जितने लोन अभी तक इस योजना में मंजूर हुए हैं, उनमें निजी बैंकाें के 2% लोन भी नहीं हैं।
जुलाई 2020 में पीएम स्व निधि योजना शुरू हुई थी, जिसमें ग्वालियर में अब तक कुल 42219 लोन हुए हैं। इनमें से राष्ट्रीयकृत बैंकों ने 41706 (98.78%) लोन दिए हैं, जबकि निजी बैंकों द्वारा केवल 513 (1.21%) लोन प्रदान किए गए हैं।
10 हजार रुपए के कुल 39425 एवं 20 हजार रुपए के 2794 लोन जिले में दिए गए हैं। जिनमें से राष्ट्रीयकृत बैंकों के लोन क्रमश: 38914 (98.70%) व 2792 (99.92%) हैं। जबकि 11 निजी बैंकों ने कुल मिलाकर 10 हजार के 511 व 20 हजार रुपए के 2 लोन ही स्वीकृत किए हैं।
निजी बैंकों द्वारा विशेष सहयोग प्रदान नहीं किया जा रहा है
राष्ट्रीयकृत बैंक पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत बढ़-चढ़ कर लोन दे रहे हैं, निजी बैंकों द्वारा विशेष सहयोग प्रदान नहीं किया जा रहा है।
-सुशील कुमार, लीड बैंक मैनेजर (सेंट्रल बैंक)
निजी बैंकों से लोग नहीं लेते लोन
लोन लेने के लिए प्राइवेट बैंकों का रुख खुद नागरिक भी नहीं करते हैं। इस कारण नेशनलाइज बैंक ही इस तरह के केस ज्यादा मंजूर करते हैं।
-मुकुल गुप्ता, अपर आयुक्त, नगर निगम