विधि मंत्रालय ने CJI से मांगा उत्तराधिकारी, जस्टिस यूयू ललित का नाम सबसे ऊपर
जस्टिस यूयू ललित (बाएं) तीन तलाक केस जैसा ऐतिहासिक फैसला सुना चुके हैं। जबकि सुप्रीम कोर्ट में एक साथ 9 जजों को शपथ दिलाकर CJI एनवी रमना (दाएं) इतिहास में अपना नाम दर्ज करा चुके हैं…
कानून मंत्री किरन रिजिजू ने देश के चीफ जस्टिस एनवी रमना को बुधवार रात चिट्ठी लिखी। जिसमें उनसे उनके उत्तराधिकारी का नाम बताने की अपील की। जस्टिस रमना 26 अगस्त को रिटायर हो जाएंगे। ऐसे में उनके पद के लिए सबसे ऊपर जो नाम है वह है जस्टिस यूयू ललित का। जस्टिस ललित 27 अगस्त को 49वें CJI के रूप में शपथ ले सकते हैं। हालांकि, जस्टिस ललित भी महज 74 दिनों के लिए ही चीफ जस्टिस बनेंगे। 8 नंवबर को वे रिटायर हो जाएंगे, इसके बाद 50वें CJI के रूप में जस्टिस डीवाय चंद्रचूड़ शपथ ले सकते हैं।