21% CWG गोल्ड मेडलिस्ट 30 के पार …? पिछले 3 कॉमनवेल्थ गेम्स में 58% सोना हमारे 25 से ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों ने जीता
ओलंपिक हो या एशियाड या फिर कॉमनवेल्थ गेम्स…मंच पर जब ‘जन गण मन…’ की धुन बजती है तो हर भारतीय की धड़कनें तेज होती हैं। इन अंतरराष्ट्रीय खेल मंचों पर राष्ट्रगान बजने की शर्त होती है-गोल्ड मेडल। अभी ब्रिटेन के बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ खेलों में भारत अब तक सिर्फ 6 गोल्ड मेडल ही जीत पाया है। इस बार भारत ने कॉमनवेल्थ में सबसे युवा दल भेजा है। दल के खिलाड़ियों की औसत उम्र 23 साल है।
हालांकि, इसके पहले के तीन (2010, 2014 और 2018) कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड का गणित देखें तो सोना जीतने में यूथ पर अनुभव भारी रहा है। सिर्फ 2018 को छोड़ हर बार कॉमनवेल्थ में भारतीय दल की औसत उम्र 24 या इससे कम रही है, जबकि गोल्ड जीतने वालों की औसत उम्र 26 वर्ष रही है। हालांकि, 2010 और 2018 में गोल्ड जीतने वालों में 16 वर्ष के खिलाड़ी भी थे, मगर हर बार सोना दिलाने वालों में 25 से ज्यादा उम्र वालों का अनुपात ज्यादा रहा है।
तीनों बार के गेम्स को मिलाकर भारत ने कुल 79 गोल्ड मेडल जीते और इनमें से 46 यानी 58.2% गोल्ड विनर्स 25 से ज्यााद उम्र के थे। आंकड़ों में देखिए, कॉमनवेल्थ खेलों में गोल्ड जीतने का गणित…