आरएसएस और मोहन भागवत ने ट्विटर की डीपी बदली, लगाया तिरंगा

RSS Tiranga DP: आरएसएस और मोहन भागवत के ट्विटर की डीपी बदल गई है. दोनों ही अकाउंट्स पर अब तिरंगे की तस्वीर लगी है.
Har Ghar Tiranga Campaign: पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से सोशल मीडिया पर अपनी डीपी बदलकर तिरंगा (Tiranga) लगाने की अपील की थी. पीएम समेत कई मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और विपक्षी नेताओं ने अपनी डीपी पर तिरंगे की फोटो लगाई थी. हालांकि आरएसएस (RSS) और संगठन प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने अपनी डीपी नहीं बदली थी. जिसके बाद आरएसएस और बीजेपी (BJP) विपक्ष के निशाने पर आ गई थी. इसी बीच अब आरएसएस और मोहन भागवत ने ट्विटर की डीपी बदल दी है. दोनों ही अकाउंट्स पर अब तिरंगे की तस्वीर लगी है.

दरअसल, पीएम मोदी ने अपने मन की बात रेडियो प्रसारण के दौरान देशवासियों से 2 से 15 अगस्त के बीच सोशल मीडिया पर तिरंगे को अपनी डीपी लगाने की अपील की थी. खुद पीएम मोदी समेत सभी केंद्रीय मंत्रियों ने अपनी डीपी बदलकर तिरंगे की फोटो लगाई थी. वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं के द्वारा भी डीपी बदली गई थी.

कांग्रेस नेताओं की डीपी पर बीजेपी ने किया था कटाक्ष

कांग्रेस नेताओं ने पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू की हाथ में तिरंगा लिए एक तस्वीर को अपनी डीपी लगाया था. बीजेपी ने इस तस्वीर को लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया था. बीजेपी नेताओं ने कहा था कि राहुल गांधी को अपने परिवार के बाहर देखना चाहिए. साथ ही पार्टी के सदस्यों को तिरंगे के साथ अपनी तस्वीरों का उपयोग करने की अनुमति देनी चाहिए.

आरएसएस के फोटो नहीं बदलने पर हुई आलोचना

पीएम मोदी की अपील के बाद आरएसएस और मोहन भागवत ने अपने सोशल मीडिया पर डीपी नहीं बदली थी. जिसके बाद बीजेपी और आरएसएस विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गई थी. कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने ट्विटर पर आरएसएस और उसके प्रमुख मोहन भागवत की प्रोफाइल फोटो के स्क्रीनशॉट को शेयर कर लिखा था कि, “संघ वालों, अब तो तिरंगा को अपना लो.” कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद जयराम रमेश ने कहा था कि, “हम अपने नेता जवाहरलाल नेहरू की हाथों में तिरंगा लिए फोटो को डीपी लगा रहे हैं, लेकिन लगता है कि प्रधानमंत्री का संदेश उनके परिवार तक नहीं पहुंचा. जिन्होंने 52 साल तक नागपुर में अपने मुख्यालय में झंडा नहीं फहराया, क्या वे प्रधानमंत्री की बात मानेंगे?

विपक्ष ने पीएम मोदी से पूछे थे सवाल

इस मामले को लेकर एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पीएम मोदी (PM Modi) और आरएसएस (RSS) पर तीखा हमला किया था. उन्होंने कहा था कि, “पीएम मोदी कहते हैं कि उनका आधार आरएसएस की विचारधारा है. वह हमसे तिरंगा (Tiranga) डीपी लगाने और रैलियां निकालने के लिए कह रहे हैं, लेकिन आरएसएस ने स्वतंत्र भारत को खारिज कर दिया.” इनके अलावा अखिलेश यादव, अरविंद केजरीवाल समेत और भी कई दलों के नेताओं ने बीजेपी (BJP) और आरएसएस की आलोचना की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *