ताजमहल पर उमड़ी भीड़ के चलते ध्वस्त हुईं व्यवस्थाएं …?
प्रवेश के लिए हुई धक्का-मुक्की में दब गए बच्चे, फोटो में देखें कैसे थे हालात…
आज के अमृत महोत्सव के तहत ताजमहल सहित देश के सभी स्मारकों में प्रवेश निशुल्क कर दिया गया है। इसी के चलते शानिवार को ताजमहल में रिकॉर्ड पर्यटक पहुंचे। भीड़ में महिलाओं और बच्चे दब गए। चीख-पुकार मच गई। पुलिस को भीड़ को काबू करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। 10 फोटो में देखिए ताजमहल पर भीड़ और परेशानी।
शनिवार को ताजमहल में करीब 70 हजार पर्यटक पहुंचे। ऐसे में भीड़ को संभालने के लिए की गई व्यवस्थाएं चरमरा गईं। पश्चिमी गेट पर करीब दो किमी लंबी लाइन लग गई। ऐसे में लाइन में लगी महिलाएं, युवती और बच्चों को परेशानी हुई।
धक्का-मुक्की में दब गए बच्चे
भीड़ के दवाब के चलते लाइन में धक्का-मुक्की हुई। धक्का-मुक्की में बच्चे दब गए। इससे बच्चे रोने लगे। इसके अलावा भीड़ में युवतियों के साथ भी अभद्रता हुई। ताजमहल में प्रवेश के लिए गेट पर भीड़ टूट पड़ी। इससे धक्का-मुक्की में कई लोग दब गए। इससे चीख-पुकार मच गई। पुलिस ने बमुश्किल हालात को काबू में किया।
घंटों में कर पाए प्रवेश
ताजमहल में प्रवेश के लिए पर्यटकों को लंबा इंतजार करना पड़ा। लाइन में लगे-लगे पर्यटक थक गए। गर्मी ने रही सही कसर निकाल दी। पर्यटकों को ताजमहल के अंदर पहुंचने में तीन घंटे तक लग गए।
हर जगह भीड़ ही भीड़
ताजमहल देखने के लिए सुबह से पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी। जैसे-जैसे समय गुजरता गया, भीड़ बढ़ती गई। दोपहर तीन बजे आलम ये था कि हर जगह भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही थी। भीड़ के चलते जाम की स्थिति पैदा हो गई। लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा था।