शिंदे सरकार में फडणवीस के पास रहेंगे गृह और वित्त मंत्रालय, जानें किस मंत्री को क्या मिला

शिंदे-फडणवीस सरकार के मंत्रियों के विभागों की घोषणा हुई. सीएम शिदे ने नगर विकास रखा अपने ही पास और फडणवीस डिप्टी सीएम होने के साथ ही गृह और वित्तमंत्री भी बने.

\आखिर महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार के मंत्रियों के विभागों की लिस्ट जारी हो गई. आज (14 अगस्त, रविवार) मंत्रियों के पोर्टफोलियो राज्यपाल की मंजूरी के बाद घोषित कर दिए गए हैं. सीएम एकनाथ शिंदे ने शहरी विकास विभाग अपने पास रखा है. इसके अलावा सार्वजनिक निर्माण (सार्वजनिक परियोजनाएं), सामान्य प्रशासन, सूचना और प्रौद्योगिकी, सूचना और जनसंपर्क, परिवहन, विपणन, सामाजिक न्याय, राहत और पुनर्वास, विशेष सहायता, मृदा व जलसंरक्षण, आपदा व्यवस्थापन, पर्यावरण और क्लाइमेट चेंज अल्पसंख्यक और औकाफ विभाग रहेंगे. इन विभागों के अलावा सीएम शिंदे के पास वे विभाग भी रहेंगे जिनका दायित्व अब तक किसी को नहीं दिया गया है.

देवेंद्र फडणवीस के पास गृह और वित्त और योजना विभाग रहेगा. इसके अलावा आवास, उर्जा और राजशिष्टाचार विभाग भी रहेगा. इनके अलावा कानून और न्याय, जलसंसाधन और लाभ क्षेत्र विकास से जु़ड़े विभाग भी रहेंगे.

शिंदे गुट के मंत्रियों को मिले हैं ये विभाग

शिंदे गुट के मंत्रियों में गुलाब राव पाटील को एक बार फिर जल आपूर्ति के साथ स्वच्छता विभाग दिया गया है. संजय राठोड़ जो पहले वन मंत्री थे और पूजा चव्हाण नाम की टिकटॉक स्टार की हत्या के आरोप में इस्तीफा देना पड़ा था, उन्हें अन्न और औषधि विभाग दिया गया है. इसके अलावा शिंदे गुट के संदीपन भुमरे रोजगार गारंटी और बागवानी मंत्री बनाए गए हैं. दादा भुसे को बंदरगाह और खदान विभाग दिया गया है. आघाड़ी सरकार में वे कृषि मंत्री थे. अब्दुल सत्तार कृषि मंत्री बनाए गए हैं. दीपक केसरकर स्कूली शिक्षा और मराठी भाषा मंत्री बनाए गए हैं. तानाजी सावंत को सार्वजनिक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग दिया गया है. शंभूराज देसाई राज्य उत्पादन शुल्क मंत्री बनाए गए हैं.

बीजेपी के 9 मंत्रियों को ये विभाग मिले

बीजेपी की ओर से बात करें तो चंद्रकांत पाटील उच्च शिक्षा ,तकनीकी शिक्षा, वस्त्रोद्योग मंत्री बनेे हैं. सुधीर मुनगंटीवार वन, सांस्कृतिक और मत्स्य मंत्री बनाए गए हैं. बीजेपी शिवसेना की पिछली सरकार में वे वित्तमंत्री थे. राधा कृष्ण विखे पाटील को राजस्व, पशुसंवर्धन और दुग्ध विकास के विभाग दिए गए हैं. डॉ. विजय कुमार गावित को आदिवासी विकास विभाग दिया गया है. गिरीश महाजन ग्राम विकास,पंचायती राज, मेडिकल शिक्षा, खेल और युवा कल्याण मंत्री बनाए गए हैं.

रवींद्र चव्हाण को लोक निर्माण (सार्वजनिक उद्यमों को छोड़कर), खाद्य और नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बनाया गया है. मंगल प्रभात लोढा पर्यटन, महिला और बाल विकास, कौशल और उद्यमिता विकास मंत्री बनाए गए हैं. अतुल सावे सहकारिता, अन्य पिछड़ा विभाग, बहुजन कल्याण मंत्री बनाए गए हैं. सुरेश खाडे को श्रम विभाग दिया गया है.

विभागों के बंटवारे में हो रही देरी पर उठ रहे थे सवाल

आज सीएम शिंदे और फडणवीस के बीच मुख्यमंत्री के ठाणे स्थित नंदनवन आवास में करीब दो घंटे तक मीटिंग हुई. सूत्रों के हवाले से खबर है कि इसी मीटिंग में विभागों के बंटवारे को लेकर लिस्ट पर शिंदे गुट और बीजेपी की ओर से मुहर लग गई और मंत्रियों के पोर्टफोलियो लॉक होकर राज्यपाल की मंजूरी के लिए राजभवन भिजवा दिए गए.

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण के बाद पहले मंत्रिमंडल विस्तार में देरी हो रही थी तो विपक्ष हंगामा कर रहा था. 38 दिनों बाद मंत्रिमंडल विस्तार हुआ तो विभागों के बंटवारे में हो रही देरी पर सवाल उठ रहे थे.

उर्जा और उद्योग विभाग पर शिंदे गुट और बीजेपी में था विवाद

शिंदे गुट और बीजेपी के बीच उर्जा और उद्योग विभाग को लेकर रस्सीखेंच शुरू होने की बात सामने आई थी. पोर्टफोलियो की घोषणा में देरी की यह एक अहम वजह मानी जा रही थी. महा विकास आघाड़ी सरकार के फॉर्मूले के हिसाब से देखें तो शिवसेना को सीएम पद दिया गया था तो बाकी सारे अच्छे विभाग एनसीपी और कांग्रेस को दिए गए थे. ऐसे में उर्जा विभाग कांग्रेस को मिला था लेकिन उद्योग मंत्रालय शिवसेना के हाथ ही आया था. अब जब शिंदे गुट और बीजेपी ने मिल कर सरकार बनाई तो बीजेपी उद्योग विभाग को अपने पास रखना चाह रही थी. लेकिन उद्योग विभाग आखिर शिंदे गुट के उदय सामंत के पास गया. उर्जा विभाग देवेंद्र फडणवीस के पास रहा.

शिंदे-फडणवीस सरकार में इन 18 मंत्रियों में हुआ विभागों का बंटवारा

मंत्रिमंडल विस्तार में बीजेपी के नौ और शिंदे गुट के नौ मंत्रियों ने शपथ ली थी जिनके बीच विभागों का बंटवारा हुआ. बीजेपी के चंद्रकांत पाटील, सुधीर मुनगंटीवार, गिरीश महाजन, सुरेश खाडे, राधाकृष्ण विखे पाटील, अतुल सावे, रवीन्द्र चव्हाण, विजय कुमार गावित और मंगलप्रभात लोढा के विभाग आज तय हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *