ग्वालियर ASP ने गाए गाने, TI ने लगाए ठुमके…:”मेरे देश प्रेमियों आपस में प्रेम करो देश प्रेमियों’ गीत पर झूम उठे शहरवासी
मंच पर गाने गाते एएसपी क्राइम राजेश दंडौतिया
- नुक्कड़ नाटक के दौरान गाए गाने
इसके बाद तो ASP एक के बाद एक कई गाने गुनगुनाते चले गए और कुछ देर के लिए लगा ही नहीं कि कोई पुलिस ऑफिसर के हाथ में माइक है। ऐसा लग रहा था जैसे कोई प्रोफेशनल सिंगर गा रहा है। इसके साथ ही इंदरगंज थाना के स्टाफ व टीआई ने थाने के बाहर सूनो गौर से दुनिया वालो सबसे आगे होंगे हिंदूस्तानी पर जमकर ठुमके लगाए हैं।अब यह दोनों VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

नुक्कड़ नाटक में एएसपी ने गाए गाने
ग्वालियर में स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के दाैरान महाराज बाड़ा पर नुक्क्ड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडौतिया मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। 15 अगस्त रात को बारिश के बाद जब नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया जिसमें युवा कलाकारों ने अपने अभिनय और नाटक के माध्यम से बताया कि किस संघर्ष के बाद हमें आजादी मिली है। नाटक के मंचल के बाद मुख्य अतिथि ASP क्राइम राजेश दंडौतिया को मंच पर बुलाया गया। जैसे ही ASP क्राइम मंच पर पहुंचे तो पहले उन्होंने सभी को बताया कि बार का स्वतंत्रता दिवस बहुत खास है। हमारी आजादी को 75 साल हो गए हैं जिसे हमारे प्रधानमंत्री के आवहान पर सभी आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहे हैं।
माइक पकड़ा तो एक के बाद एक गाने गाते चले गए
– ASP क्राइम राजेश दंडौतिया ने शहर के लोगों को स्वतंत्रता दिवस पर स्पीच देने के लिए माइक हाथ में ऐसा थामा कि फिर छोड़ा ही नहीं। एक के बाद एक देश भक्ति, फिल्मी और माता की भक्ति के गीत गाते चले गए। उन्होंने गाने की शुरुआत “मेरे देश प्रेमियों में आपस में प्रेम करो मेरे देश प्रेमियों’ से की। इसके बाद दिल दिया है जान भी देंगे ऐ वतन देरे के लिए और आखिर में वह माता भक्ति पर आ गए। तूने मुझे बुलाया शेरो वालिए मैं आया मैं आया शेरो वालिए पर भक्ति का ऐसा शमा बांधा कि वहां मौजूद सभी लोग मां की भक्ति में रम गए।
इंदरगंज थाना ने लगाए ठुमके
– स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इंदरगंज थाना पुलिस ने भी जमकर जश्न मनाया है। थाने के बाहर डीजे के साउंड पर पूरे स्टाफ ने ठुमके लगाए हैं। इसके बाद इंदरगंज थाना प्रभारी भी आजाद के जश्न में ठुमके लगाते हुए नजर आए हैं। उनको भी यह VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।