गार्ड से बदतमीजी करने वाली गालीबाज महिला को पुलिस ने किया अरेस्ट
नोएडा में गार्ड से गाली गलौच करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस आशय की पुष्टि एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने की है…..
Noida Viral Video News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में गार्ड से गाली गलौच करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम भव्या रॉय है और वह पेशे से वकील है. हालांकि महिला हिरासत में लिए जाने के बाद मुस्कुराती नजर आई और उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब नहीं दिया. इतना ही नहीं गालीबाज महिला को हिरासत में लेने आई पुलिस ने वीआईपी ट्रीटमेंट दिया और उन्हीं की गाड़ी में साथ दिखी. दूसरी ओर एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने भव्या रॉय को गिरफ्तार करने की पुष्टि की. पुलिस ने महिला के खिलाफ IPC की धारा 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया है. इस मामले पर सोसाइटी के लोगों ने कहा कि हमें तो डर लग रहा है. इस तरह का व्यवहार बिल्कुल गलत है. हमारे साथ बदतमीजी करेगी तो हम क्या करेंगे.
वहीं इस घटनाक्रम में पीड़ित गार्ड ने कहा “महिला ने गाड़ी का शीशा उतारकर गाली गलौच शुरू कर दी लेकिन मैंने कहा कि मैम गेट खोल दिया है. आप गाली मत दीजिए. लेकिन वह नीचे उतरी और उसके बाद मेरे साथ बदतमीजी की गई. गार्ड ने दावा किया कि आरोपी महिला पहले भी ऐसी हरकत कर चुकी है.”
जानें क्या है पूरा मामला
बता दें रविवार को नोएडा से एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक महिला सोसायटी का गेट देरी से खोले जाने के कारण एक गार्ड से बदतमीजी करती नजर आ रही थी. वीडियो करीब 2 मिनट से अधिक का है और इस वीडियो के सामने आने के बाद नोएडा पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. महिला का वीडियो जेपी ग्रीन विश सोसाइटी का है.
वीडियो में महिला गार्ड का हाथ पकड़े हुई है और गार्ड महिला के सामने गिड़गिड़ाता नजर आ रहा है. हालाकि महिला शराब के नशे में थोड़ी देर बाद अभद्र भाषा का उपयोग करती सुनाई दे रही है और बार बार गार्ड का कॉलर भी पकड़ लेती है. महिला की बदतमीजी के बाद गार्ड नाराज होकर नौकरी छोड़ने तक की बात कर रहा है. दरअसल यह पहली बार नहीं जब इस तरीके का वीडियो नोएडा से वायरल हो रहा हो, इससे पहले भी कई ऐसी घटनाएं देखी गई हैं जिसमें कुछ गार्ड और सोसाइटी के लोगों के बीच अनबन हुई.