Vivek Agnihotri ने बताया फिल्मी दुनिया का काला सच, क्यों ड्रग्स के आदि हो जाते हैं स्टार्स

‘टैलेंट का कब्रिस्तान है बॉलीवुड’…
Vivek Agnihotri Tweet On Bollywood: कश्मीर फाइल्स फिल्म के निर्देशक ने कहा बॉलीवुड का अंदरूनी भाग इतना काला है कि एक आम आदमी के लिए समझ पाना असंभव है.

विवेक ने ट्विटर पर लिखा, ”मैंने बॉलीवुड में इतने साल बिताए हैं और इसे अच्छे से समझ गया हूं, जो आप देख रहे हैं वो बॉलीवुड नहीं है. असली बॉलीवुड इसके अंधेरे गलियारों में गुम हो गया है. इसका अंदरूनी भाग इतना काला है कि एक आम आदमी के लिए समझ पाना असंभव है. आइए इसे समझते हैं. इन अंधेरी गलियों में, आप टूटे हुए सपने, कुचले हुए सपने, दबे हुए सपने पा सकते हैं. बॉलीवुड अगर कहानियों का म्यूजियम है तो यह टैलेंट का कब्रिस्तान भी है.”

विवेक ने इस ट्वीट को बॉलीवुड की इनसाअड स्टोरी कैप्शन दिया है. वो कहते हैं- ”यह अपमान और शोषण है जो किसी भी तरह की मानवता में कोमल सपनों, आशाओं और विश्वास को तोड़ देता है. इसकी मार इतनी जोर से पड़ती है कि कोई लड़ाई करने के बजाय हार मान लेता है. भाग्यशाली हैं वे जो घर वापस जाते हैं. यहां कुछ को कभी असली सफलता नहीं मिलती.”

विवेक ने आगे लिखा- ”जिन्हें सफलता नहीं मिलती वे ड्रग्स, शराब और हर तरह की जीवन को बर्बाद करने वाली चीजों में शामिल हो जाते हैं. पैसे की जरूरत के लिए वह गलत रास्ते पर चल पड़ते हैं. यहां अधिकतर लोगों को स्टार न होकर भी स्टार जैसा दिखना पड़ता है. ”विवेक ने अपने इस ट्वीट में बॉलीवुड को एक फेक वर्ल्ड बताया है. झूठ और दिखावा करते हुए मिडिल क्लास परिवार से आए टैलेंटेड लोग यहां गुम हो जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *