बांके बिहारी मंदिर हादसे की जांच करेगी हाई लेवल कमेटी, 15 दिन में देगी रिपोर्ट
बांके बिहारी मंदिर में हादसे के वक्त अधिकारी वीआईपी दर्शन में व्यस्त थे. दावा किया गया है कि मंदिर में भारी भीड़ होने के बाद भी अधिकारियों ने भीड़ नियंत्रित का प्रयास नहीं किया
मथुरा वृंदावन के श्री बांके बिहारी मंदिर हादसे में योगी सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अपर मुख्य सचिव गृह ने हाई लेवल जांच कमेटी का गठन किया है. इस जांच कमेटी में पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह को अध्यक्ष बनाया गया है. अलीगढ़ मंडल आयुक्त गौरव दयाल भी जांच कमेटी के मेंबर हैं. वहीं इस कमेटी को पूरे घटनाक्रम की जांच और कारणों की रिपोर्ट 15 दिन में सौपने का निर्देश दिया गया है. आरोप है कि बांके बिहारी मंदिर में हादसे के वक्त अधिकारी वीआईपी दर्शन में व्यस्त थे. दावा किया गया है कि मंदिर में भारी भीड़ होने के बाद भी अधिकारियों ने भीड़ नियंत्रित का प्रयास नहीं किया.
श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ बनाया जाता है, जिसके चलते भीड़ का काफी दबाव था. यहां जैसे ही 20 अगस्त की सुबह मंदिर के पट खुले तो श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा और गेट नंबर 1 जोकि एग्जिट गेट है उस नंबर से एंट्री होने लगी, जिसके चलते गेट नंबर एक बुरी तरह से ब्लॉक हो गया. इसी बीच यह हादसा हुआ.