CHC इंचार्ज बनने के लिए 1.5 लाख, 25 हजार में ट्रांसफर, स्वास्थ्य विभाग की रेट लिस्ट लीक
बरेली मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलवीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने किसी भी तरह की जानकारी देने से साफ इनकार कर दिया. उनका कहना है कि जांच करेंगे उसके बाद ही किसी तरह की कोई जानकारी दे पाएंगे.
बरेली का स्वास्थ्य विभाग लगातार रिश्वतखोरी और लापरवाही को लेकर चर्चा में बना रहता है. एक बार फिर नया मामला सामने आया है. जिले के स्वास्थ्य विभाग में सेटिंग के खेल का पर्दाफाश वॉट्सएप मैसेज ने कर दिया है. यहां से डेढ़ लाख लाख रुपये में स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनाती के लिए ठेका हो रहा है. इसकी बातचीत का वॉट्सएप चैटिंग वायरल हो गया है. वहीं मामला मीडिया के सामने आया तो विभाग के आला अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए. अब ये लोग इस पूरे मामले को दबाने में लगे हुए हैं.
फिलहाल विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. बरेली के स्वास्थ्य केंद्रों पर तैनाती को लेकर चल रहे इस खेल पर कोई भी मीडिया के सामने आने को तैयार नहीं है. इसमें यह भी बात सामने आ रही है कि अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी खामोश बैठे हैं.
CHC इंचार्ज बनने के लिए डेढ़ लाख, 25 हजार में ट्रांसफर
दरसअल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और नगरीय स्वास्थ्य केंद्र तैनाती को लेकर 25000 हजार रुपये और CHC प्रभारी बनने के लिये डेढ़ लाख रुपये तक का ठेका हो रहा है. यह मामला तब सामने आया जब स्वास्थ विभाग के कुछ कर्मचारियों ने अपने वॉट्सएप ग्रुप में इस बात की पोल खोल दी. इसमें ट्रांसफर और तैनाती का रेट पहले से ही तय है और इसकी जानकारी विभाग के अधिकारियों को भी है. जो जैसा पैसा खर्च करता है, उनको वैसे केंद्र पर तैनाती मिल जाती है.
सोशल मीडिया पर चैटिंग वायरल
स्वास्थ विभाग के पोस्टिंग को लेकर इस पूरे मसले की वॉट्सएप चैटिंग वायरल हो रही है. लोगों के ग्रुप और फेसबुक पर इस चैटिंग के स्क्रीनशॉट खूब वायरल हो रहे हैं, जिनमें साफ दिखाई दे रहा है कि स्वास्थ्य विभाग में किस तरह को खेल चल रहा है.