Mann Ki Baat: साल 2023 तक चलेगा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’- ‘मन की बात’ में बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता से ‘मन की बात’ कर रहे हैं. यह इस कार्यक्रम का 92वां एपिसोड है. हाल ही में पीएम मोदी ने इसे लेकर जनता से उनके विचार मांगे थे. इस कार्यक्रम के जरिए पीएम मोदी कई मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं. इस रेडियो कार्यक्रम (Radio Programme)के लिए पीएम मोदी ने हाल ही में देशवासियों से उनके विचार मांगे थे.

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही मुझे सूचना और प्रसारण मंत्रालय के कार्यक्रम में जाने का अवसर मिला. वहां उन्होंने ‘स्वराज दूरदर्शन’ के सीरियल की स्क्रीनिंग रखी थी. यह आजादी के आंदोलन में हिस्सा लेने वाले अनसुने नायक-नायिकाओं के प्रयासों से देश की युवा पीढ़ी को परिचित करने की बेहतरीन पहल है.

पीएम मोदी ने की ‘स्वराज दूरदर्शन’ देखने की अपील 

मोदी ने कहा कि दूरदर्शन पर हर रविवार रात 9 बजे, इसका प्रसारण होता है, जोकि 75 सप्ताह तक चलने वाला है. समय निकालकर इसे खुद भी देखें और अपने घर के बच्चों को भी दिखाएं, जिससे आजादी के जन्म के इन महानायकों के प्रति हमारे देश में एक नई जागरूकता पैदा होगी.

अमृत महोत्सव के रंग में रंगा हर कोई – पीएम मोदी 

पीएम मोदी ने कहा कि अमृत महोत्सव के रंग के भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देशों में भी दिखाई दिए. बोत्स्वाना में रहने वाले एक स्थानीय गीतकार ने भी भारत की आजादी के 75 साल मनाने के लिए देशभक्ति के 75 गीत गाए. खास बात यह है कि यह गीत हिंदी, पंजाबी, गुजराती, बांग्ला, तमिल और कई अन्य भाषाओं में गाए गए. वहीं, उन्होंने कहा कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ 2023 तक चलेगा.

बता दें, हर महीने के अंतिम रविवार को सुबह 11 बजे आकाशवाणी (Akashvani) और दूरदर्शन के चैनलों पर मन की बात कार्यक्रम का प्रसारण होता है. प्रसार भारती अपने आकाशवाणी नेटवर्क पर इस कार्यक्रम को 23 भाषाओं और 29 बोलियों में प्रसारित करता है, जिससे देश के हर नागरिक तक उनकी बातें सरलता के साथ पहुंच सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *