मथुरा में हैं 600 से ज्यादा होटल,गेस्ट हाउस
तीर्थ नगरी मथुरा ,वृंदावन सहित पूरे ब्रज में 600 से ज्यादा होटल,गेस्ट हाउस हैं। यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आने के कारण गली गली में होटल,गेस्ट हाउस का संचालन किया जा रहा है। इनमें से अधिकांश नियमों को ताक पर रखकर संचालित किए जा रहे हैं तो कई ऐसे हैं जो इतनी संकरी गलियों में हैं जहां आपात स्थिति में फायर टैंडर भी नहीं पहुंच सकते