ग्वालियर में हास्टलों के आसपास तैनात रहेगी एफआरवी, छात्रों का होगा वेरिफिकेशन
गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय के रविशंकर हास्टल के छात्रों द्वारा उपद्रव करने के बाद अब पुलिस शहर के सभी हास्टल के आसपास सुरक्षा के इंतजाम करेगी। यहां पुलिस के प्वाइंट लगा जाएंगे। जिससे अब ऐसी घटनाएं न हों। यहां एफ आर वी भी लगाई जाएगी।
ग्वालियर.गजरा राजा चिकित्सा महाविद्यालय के रविशंकर हास्टल के छात्रों द्वारा उपद्रव करने के बाद अब पुलिस शहर के सभी हास्टल के आसपास सुरक्षा के इंतजाम करेगी। यहां पुलिस के प्वाइंट लगा जाएंगे। जिससे अब ऐसी घटनाएं न हों। यहां एफ आर वी भी लगाई जाएगी।
दरअसल मंगलवार बुधवार की रात रात्रि गश्त पर निकले आई पी एस ऋषिकीश मीणा ने जब कार में शराब पी रहे एक डाक्टर को पकड़ा था तो डाक्टर भागकर रविशंकर हास्टल में पहुंचा था। यहां उसने साथी बुलाए फिर आईपी एस मीना और उनके स्टाफ पर हमला कर दिया। यहां गनर के साथ मारपीट की थी। पिस्टल भी छीनने की कोशिश की। हंगामा होने के बाद पुलिस ने हास्टल में घुसकर सर्चिंग की। यहां से दस आरोपितों को पकड़ा। यहां एफ आई आर दर्ज की गई। पुलिस ने एफ आई आर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने और मारपीट की धाराओं में एफ आई आर दर्ज की। पुलिस अफसरों ने हास्टल की सर्चिंग की तो शारब की बोतलें भी बरामद हुई। पुलिस ने जब पड़ताल की तो यह भी सामने आया कि आरोपी छात्रों में से 2 छात्र मेडिकल कॉलेज छोड़ चुके हैं इनकी पढ़ाई पूरी हो चुकी है फिर भी यह लोग हॉस्टल में अवैध रूप से रह रहे थे। कई छात्र अवैध रूप से यहां रहते हैं और शराब खोरी करते हैं। इसके चलते अब पुलिस ने शहर के सभी हॉस्टल चिन्हित किए हैं। इन हॉस्टल के संचालक और वार्डन से रह रहे छात्रों की सूची मांगी गई है। पुलिस अफसरों का कहना है कि सभी को इस संबंध में पत्र जारी किए जाएंगे कि यह लोग रह रहे छात्रों का वेरिफिकेशन कराएं। जिससे यह पता लग सके कि कौन से छात्र अवैध रूप से रह रहे हैं। हॉस्टलों के आसपास थानों को एफआरबी लगाने के निर्देश दिए हैं। जिससे इस तरह की घटना होने पर तत्काल पुलिस पहुंच सके। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी ने बताया कि शहर के जितने भी हॉस्टल हैं उन सभी संचालक और वार्डन को पत्र जारी किया जाएगा इनके साथ जल्द ही पुलिस कंट्रोल रूम में एक बैठक भी आयोजित की जाएगी।