लखीमपुर के बाद बदायूं में दलित किशोरी का मिला शव, दुष्‍कर्म के बाद हत्‍या का आरोप

बदायूं (Budaun) जिले के फैजगंज (Faizganj) बेहटा थाना क्षेत्र में एक दलित नाबालिग किशोरी का शव मिला है. शव रेलवे स्टेशन के पीछे जंगल से पुलिस ने बरामद किया है.

उत्तर प्रदेश स्थित बदायूं (Budaun) जिले के फैजगंज (Faizganj) बेहटा थाना क्षेत्र में एक दलित नाबालिग किशोरी का शव मिला है. ये शव रेलवे स्टेशन के पीछे जंगल से पुलिस ने बरामद किया है. जिसके बाद किशोरी के परिजनों ने दुष्‍कर्म के बाद हत्‍या का आरोप लगाया है. इसकी जानकारी बदायूं पुलिस (Budaun Police) ने दी है. हालांकि इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (Budaun SSP) ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. उसके बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है.

पुलिस के अनुसार फैजगंज बेहटा थाना इलाके के एक गांव में रेलवे स्टेशन के पीछे 15 वर्षीय दलित किशोरी का शव मिला है. इसकी सूचना पर पुलिस ने उसे बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों का आरोप है कि किशोरी की दुष्‍कर्म के बाद हत्या की गई है. मृतका की मां ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि उसकी बेटी के साथ दुष्‍कर्म किया गया है. इस साजिश में पुलिस चौकी का स्टाफ और बैंक के बाहर ड्यूटी करने वाले गार्ड सभी शामिल हैं.

परिजनों का आरोप
वहीं पीड़िता की मां ने कहा कि उसकी लड़की के कपड़ों को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि उसके साथ दुष्‍कर्म किया गया है. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस बिना सूचना दिए शव उठा लाई और हमलोगों को उसकी शिनाख्त करने के लिये बदायूं पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया. जबकि लड़की के चाचा ने बताया कि हमें एक पुलिसकर्मी ने सूचना दी कि आपकी बेटी का एक्सीडेंट हो गया है. हम जब मौके पर पहुंचे तो वहां लाश नहीं थी. पता चला कि शव बदायूं भेज दिया गया है.

क्या बोले एसएसपी?
एसएसपी ने कहा कि चिकित्सकों के एक पैनल से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पूरी पोस्टमार्टम प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. एसएसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में धाराएं बढ़ा कर कार्रवाई की जाएगी. यदि कोई दोषी पाया जाता है तो उसे गिरफ्तार कर घटना का शीघ्र अनावरण किया जाएगा.

परिजनों द्वारा स्थानीय पुलिस चौकी और बैंक में तैनात गार्ड पर संलिप्तता के आरोप लगाए जाने के सवाल पर एसएसपी ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि परिजन जो आरोप लगा रहे हैं, उन्हें भी विवेचना में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. उसके बाद ही इस मामले पर कुछ कहा जा सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *