सदर बाजार में अब ठेलों का डिवाइडर …!
ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने डिवाइडर तोड़ा, वहीं खड़े हो गए ठेले
शहर के प्रमुख सदर बाजार में यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नगरपालिका ने बुधवार गुरुवार की दरम्यानी रात निर्माणाधीन छह फीट चौड़ा डिवाइडर तो तोड़ दिया। लेकिन हाथठेला वालों को प्रशासन हॉकर्स जोन में शिफ्ट नहीं कर पाया है। शुक्रवार की दोपहर सदर बाजार में टूटे हुए डिवाइडर पर ही कतारबद्ध ढंग से हाथठेला खड़े हो गए। त्योहार के समय जब बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ेगी। तब यही हाथ ठेला यातायात में सबसे बड़ी बाधा के रूप में सामने आएंगे।
लेकिन प्रशासन इन्हें सदर बाजार से नहीं हटा पा रहा है। खास बात तो यह है कि पहले यह हाथठेले डिवाइडर से सटकर खड़े होते थे, लेकिन डिवाइडर टूटने और उसका मलबा उठने के बाद इन ठेलेवालों ने डिवाइडर की जगह पर अपनी-अपनी जगह तय कर ली है।