ग्वालियर में डिवाइडरों पर लगा लिए निजी ट्रांसफार्मर, निगम के अधिकारी बन रहे अनजान
ग्वालियर में डिवाइडरों पर लगा लिए निजी ट्रांसफार्मर, निगम के अधिकारी बन रहे अनजान
शहर के बड़े होटल, अस्पताल आदि अपनी जगह पर ट्रांसफार्मर लगाने के बजाय निगम के डिवाइडरों पर इन्हें लगवा देते हैं।अस्पतालों और होटलों के बाहर लगाने के एवज में नगर निगम के विद्युत विभाग से एनओसी दे दी जाती है।
ग्वालियर. नगर निगम का विद्युत विभाग इन दिनों शहर के बड़े होटलों, अस्पतालों और नर्सिंग होम पर मेहरबान नजर आ रहा है। जिन बड़े निर्माण के लिए स्वयं के निजी ट्रांसफार्मर लगाने की जरूरत होती है, ऐसे संस्थानों को निगम का विद्युत विभाग एनओसी जारी कर नजरें फेर रहा है। इसका नतीजा है कि शहर के बड़े होटल, अस्पताल आदि अपनी जगह पर ट्रांसफार्मर लगाने के बजाय निगम के डिवाइडरों पर इन्हें लगवा देते हैं।
नियमानुसार ऐसे बड़े संस्थानों पर लगने वाले ट्रांसफार्मर के लिए जगह भूस्वामी को देनी होती है, लेकिन नगर निगम के विद्युत विभाग की सांठगांठ से ऐसेे संस्थानों के परिसर में लगने वाले ट्रांसफार्मर शहर के प्रमुख मार्गों पर शासकीय जमीन और डिवाइडर के बीच में लगे नजर आ रहे हैं। अस्पतालों और होटलों के बाहर लगाने के एवज में नगर निगम के विद्युत विभाग से एनओसी दे दी जाती है। सिटी क्षेत्र में आयकर भवन के पास बने होटलों और अस्पतालों को अपनी जगह पर ही ट्रांसफार्मर लगाने थे, लेकिन उन्होंने अपने जगह पर न लगाते हुए नगर निगम से एनओसी लेकर डिवाइडरों पर ट्रांसफार्मर लगा लिए। इसके लिए नगर निगम के विद्युत विभाग ने नि:शुल्क एनओसी भी जारी की है। हालांकि अब विद्युत विभाग अपनी सफाई दे रहा है कि पिछले डेढ़ वर्ष से कोई भी एनओसी जारी नहीं की है। नगर निगम के विद्युत विभाग ने होटलों व अस्पतालों को चार बिंदुओं पर एनओसी जारी की है। जिसमें यातायात में बाधक नहीं होना चाहिए, मास्टर प्लान या अन्य किसी योजना में बाधक होने पर आवेदक को स्वयं अपने खर्चे पर डीपी अथवा पोल को हटाना होगा, किसी भी तरह सार्वजनिक बांधा आने पर स्वयं की जिम्मेदारी व शर्तो का उल्लंघन करने पर एनओसी निरस्त होगी। जिन शर्तो के आधार पर एनओसी जारी की गई है। वह अधिकारियों ने अपने आप की बना ली है। इसका न तो परिषद में प्रस्ताव बनाया गया है और न ही निगमायक्त ने कोई आदेश जारी किया है।