मैं हनुमान का भक्त इसीलिए राक्षसी शक्तियां मेरे खिलाफ एकजुट…केजरीवाल का तंज
गुजरात में विधानसभा के चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी मिशन मोड में प्रचार प्रसार कर रही है. AAP ने एक मंत्री की विवादित टिप्पणी के बाद पूरी पार्टी विरोधियों के निशाने पर आ गई है.
दिल्ली के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की ईश्वर पर टिप्पणी के बाद उपजे विवाद के बाद पूरी आम आदमी पार्टी, बीजेपी के निशाने पर है. शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की गुजरात के वडोदरा में तिरंगा यात्रा रैली के ठीक पहले काले होर्डिंग लगाये गए थे. इस पर सीएम केजरीवाल का रिएक्शन सामने आया है. केजरीवाल ने कहा कि,’ मैं देख रहा हूं, जब से मेरा गुजरात आने का तय हुआ है इन लोगों ने गुजरात के शहरों में जगह-जगह पोस्टर होर्डिंग मेरे खिलाफ लगाए हैं.
‘सारी राक्षसी शक्तियां एकजुट’
सीएम केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों ने ये पोस्टर लगाए हैं ये नफरत में इतने अंधे हो गए हैं कि उन्होने भगवान को भी नहीं बक्शा.. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि,’ तुम कंस की औलाद हो जो भगवान का इस तरह से अपमान करते हो. मेरा जन्म जन्माष्टमी के दिन हुआ था, मुझे भगवान ने एक विशेष काम दे कर भेजा है. वो है इन कंस के औलादों का नाश करना. मैं धार्मिक आदमी हूं हनुमान जी का कट्टर भक्त हूं.आप केजरीवाल से चाहे नफरत कर लो लेकिन अगर भगवान के खिलाफ अपशब्द लिखोगे तो जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. ये जितने भी भ्रष्टाचारी हैं जनता को इनसे मुक्ति दिलाने के लिए हम सारे मिल कर भगवान के इस काम को पूरा करेंगे’.
दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने वडोदरा में हुई तिरंगा यात्रा में जय श्रीराम के नारे भी लगाए. बताते चलें कि गुजरात में विधानसभा के चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी मिशन मोड में प्रचार प्रसार कर रही है. AAP ने पार्टी के सभी बड़े नेताओं को गुजरात चुनावों में प्रचार के लिए उतार दिया है. लेकिन उनके एक मंत्री ने नागपुर में हिंदू देवी-देवता विरोधी एक बयान देकर विावद खड़ा कर दिया. जिस पर अब राजनीति तेज हो गई है.