आगरा: ‘ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई’, मंत्री के फोटोशूट पर रोते हुए बोलीं शहीद की मां

आगरा: ‘ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई’, मंत्री के फोटोशूट पर रोते हुए बोलीं शहीद की मां
आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए. शहीद कैप्टन की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. शुक्रवार को योगी सरकार में मंत्री योगेंद्र उपाध्याय शहीद कैप्टन के घर पहुंचे और कैमरे के सामने उनकी मां को 50 लाख रुपए का चेक सौंपने लगे. यह देश शहीद की मां ने रोते हुए कहा कि, ‘यहां प्रदर्शनी मत लगाओ भाई’.
आगरा: 'ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई', मंत्री के फोटोशूट पर रोते हुए बोलीं शहीद की मां

शहीद कैप्टन की मां को 50 लाख का चेक सौंपते कैंबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता शहीद हो गए. उनकी शहादत से ताजनगरी में गम का माहौल है. ताजनगरी वासी शुभम गुप्ता के घर पहुंचकर उनके माता-पिता को सांत्वना दे रहे हैं. शहीद कैप्टन की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. एक तरफ देश के लिए अपनी जान न्योछावर करने पर जहां उन्हें बेटे पर गर्व है तो वहीं इस दुनिया से बेटे के जाने का गम भी कम नहीं है. योगी सरकार ने भी कैप्टन की शहादत पर श्रृद्धाजंलि दी. साथ ही परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद, परिवार के एक सदस्य को नौकरी व आगरा की एक सड़क शहीद के नाम पर करने की बात कही.

हालांकि सरकार के इन ऐलानों के बीच एक विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय अपने समर्थकों के साथ कैप्टन के घर श्रृद्धाजंलि अर्पित करने व 50 लाख रुपए का चेक सौंपने गए थे. वह जब कैप्टन की मां को चेक सौंप रहे थे तो बकायदा इसकी फोटोग्राफी हो रही थी. इसी बीच बदहवास कैप्टन की मां ने रोते हुए मंत्री जी से कहा कि ‘ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई’.

सपा ने BJP पर साधा निशाना

किसी शख्स ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही सपा ने इसको अपने एक्स हैंडल से ट्वीट किया और लिखा कि, “भाजपाइयों की असंवेदनशीलता पर एक मां ने कहा, ‘ये प्रदर्शनी मत लगाओ भाई’! बीजेपी सरकार के मंत्री कल ही शहीद हुए आगरा के कैप्टन शुभम गुप्ता के परिवार को चेक देने के नाम पर फोटोशूट करा रहे हैं. ये बिलखती मां के आंसुओं का अपमान है. बीजेपी वाले शहीदों के नाम पर भी राजनीति करने से बाज नहीं आए, शर्मनाक!”

आतंकियों से लोहा लेते हुए इन जवानों ने दी शहादत

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में गुरुवार को लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के शीर्ष कमांडर समेत दो आतंकवादी मारे गए. इसमें सुरक्षा बलों के पांच जवानों को भी जान गंवानी पड़ी, जिसमें दो कैप्टन भी शामिल हैं. आतंकियों के साथ मुठभेड़ में जिन जवानों को अपनी जान गंवानी पड़ी, उनमें कर्नाटक के रहने वाले 63 राष्ट्रीय राइफल्स के कैप्टन एम वी प्रांजल, यूपी के आगरा के रहने वाले विशेष बल के कैप्टन शुभम गुप्ता, जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के रहने वाले विशेष बल के हवलदार अब्दुल माजिद और उत्तराखंड के नैनीताल के रहने वाले लांस नायक संजय बिष्ट शामिल हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *