‘उम्र का असर दिख रहा है, कहना कुछ चाहते हैं बोलते कुछ हैं’, नीतीश के आरोप पर पीके ने किया पलटवार

प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार पर अब धीरे-धीरे उनकी उम्र का असर दिखने लगा है। वे अकेले पड़ गए हैं जिस कारण से वह कहना कुछ चाहते हैं लेकिन कुछ और बोलते हैं। 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शनिवार को लगाए गए गंभीर आरोप पर अब चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने करारा पलटवार किया है। उन्होंने सीएम नीतीश  के एक आरोपों का जवाब दिया है। प्रशांत किशोर ने कहा कि  नीतीश कुमार पर अब धीरे-धीरे उनकी उम्र का असर दिखने लगा है। वे अकेले पड़ गए हैं जिस कारण से  वह कहना कुछ चाहते हैं लेकिन कुछ और बोलते हैं। वे कह रहे हैं कि मैं BJP के एजेंडे पर काम कर रहा हूं फिर खुद ही कहते हैं कि मैंने उन्हें कांग्रेस के साथ जेडीयू को विलय करने के लिए कहा। मैं अगर BJP के एजेंडे पर काम करूंगा तो कांग्रेस और JDU को मजबूत करने के लिए उन्हें एक साथ विलय करने को क्यों कहूंगा।

कांग्रेस-जेडीयू के विलय करवाना चाहते थे प्रशांत किशोर: नीतीश कुमार
बता दें कि कल नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर गंभीर आरोप लगाते हुए  कहा था कि एक बार प्रशांत मेरे पास आए थे और पार्टी को कांग्रेस में विलय के लिए कह रहे थे, मैंने मना कर दिया। उन्होंने कहा, इन लोगों को कोई ठिकाना नहीं। आज भाजपा के साथ हैं कि कहीं केंद्र में जगह मिल जाए। इसीलिए ये हम सब का विरोध कर रहे हैं।

हमने मिलने नहीं बुलाया था प्रशांत किशोर खुद आए थे: नीतीश

नीतीश कुमार ने शनिवार को मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा था कि प्रशांत किशोर को हमने मिलने के लिए नहीं बुलाया था, वह खुद ही आए थे। प्रशांत किशोर सिर्फ झूठ बोल रहे हैं। वे तो पहले मेरे साथ, मेरे घर पर रहते थे। उनके बारे में हम अब क्या बालें, उनको जहां जाना है जाएं, हमसे मतलब नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *