UP पुलिस निर्दोषों को पकड़ती है, काशीपुर गोलीकांड पर बोलीं ACS होम राधा रतूड़ी
अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खडे़ किए. उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध की पहले सही तरीके से जांच करनी चाहिए. फिर उसके बाद खुलासा करें. उस अपराध की सजा आप निर्दोषों को नहीं दे सकते हैं.
काशीपुर गोलीकांड की घटना के बाद उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश पुलिस में तनातनी बनी हुई है. दोनों एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं, जहां मुरादाबाद के एसएसपी हेमंत कुटियाल का कहना है कि ठाकुरद्वारा पुलिस ने दबिश देने जाने से पहले उधम सिंह नगर की कुंडा थाना पुलिस को सूचना दी थी तो वहीं एसएसपी हेमंत कुटियाल की सूचना देने वाली बात को उत्तराखंड पुलिस के बड़े अधिकार सिरे से नकार रहे हैं.
DM-SSP के साथ की समीक्षा बैठक
दरअसल, प्रदेश में कानून-व्यवस्था की समीक्षा को लेकर सोमवार को अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी ने बैठक की. इस बैठक में सभी जिलों के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामिल हुए. उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों से त्योहारी सीजन में गश्त करने और क्राइम के मामलों का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए. साथ ही राधा रतूड़ी ने कहा कि क्राइम के बाद रिस्पांस टाइम को भी कम करने की जरूरत है, जिससे अपराधियों की गिरफ्तारी जल्दी से जल्दी हो सके. समीक्षा बैठक के बाद उन्होंने डीजीपी अशोक कुमार के साथ प्रेस-कॉन्फ्रेंस की.
प्रेस-कॉन्फ्रेंस में अपर मुख्य सचिव गृह राधा रतूड़ी काशीपुर गोलीकांड को लेकर जवाब दिया. साथ ही यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खडे़ किए. उन्होंने कहा कि किसी भी अपराध की पहले सही तरीके से जांच करनी चाहिए. फिर उसके बाद खुलासा करें. उस अपराध की सजा आप निर्दोषों को नहीं दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि निर्दोषों को पकड़ने की जगह पुलिस को अपना पूरा ध्यान सही अपराधियों को पकड़ने पर रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि यूपी पुलिस कई बार निर्दोष लोगों को पकड़ती है और कहती है कि हमने केस सुलझा लिया है. यदि आप एक निर्दोष व्यक्ति को पकड़ेंगे तो 99 और अपराधी पैदा होंगे. अपराध की सही जांच होनी चाहिए और सही लोगों को सजा मिलनी चाहिए.