सरकारी जमीन से खोदी मुरम, नए विमानतल के निर्माण में भी सप्लाई

जहां जेल निर्माण की योजना.. वहां बेखौफ उत्खनन …
सरकारी जमीन से खोदी मुरम, नए विमानतल के निर्माण में भी सप्लाई…

ग्वालियर. खनन माफियाओं ने मुरम के लिए सरकारी जमीन और उससे सटी पहाड़ी को खोद डाला। मुरम माफिया रोज बेधड़क जेसीबी लगाकर मुरम खोद रहे थे। शुक्रवार को पुलिस और माइनिंग की टीम ने उन्हें घेर लिया, लेकिन सिर्फ जेसीबी चालक को दबोच पाई। बाकी मुरम चोर सरपट दौड़ लगा गए। जिस जमीन को माफिया सरेआम खोद रहे थे वहां नई जेल बनाने की भी प्लानिंग चल रही है। फिलहाल मामला जेल विभाग और प्रशासन के बीच है। पकड़े गए जेसीबी चालक ने खुलासा किया नए विमानतल पर भी चोरी की मुरम सप्लाई हो रही थी।

पुलिस ने बताया मुरम माफिया ने गिरगांव की पहाड़ी को खोद डाला है। अवैध उत्खनन प्लानिंग से चल रहा था। मुरम चोरों की टीम कई धड़ों में यहां खुदाई करवा रही थी। एक टोली जेसीबी लगवाकर पहाड़ी और उससे सटी जमीन से मुरम खुदवाते थे। बाकी लोग आसपास ऊंची जगहों से निगरानी के लिए रहते थे। शुक्रवार को पुलिस ने अवैध उत्खन्न करने वालों को घेर लिया। पुलिस को देखकर मुरम चोर जेसीबी, जीप और डंपर छोड़कर जंगल में भाग गए।

मौके पर कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस और मुरम के लिए खड़े डंपर।
जीपीएस बंद कर भागे, मिस्त्री ने किए स्टार्ट

पुलिस ने बताया मुरम माफियाओं को वाहन लेकर भागने का मौका नहीं मिला। सभी वाहनों में जीपीएस लगे हैं। मुरम चोरी करने वालों को पता था, पुलिस वाहन समेट कर ले जाएगी। इसलिए जीपीएस ऑफ कर सभी वाहनों के इंजन बंद कर दिए। यातायात नगर से मिस्त्री बुलाकर गाड़ियों को चालू कराया। पुलिस को मौके से 9 डंपर, 2 जेसीबी, एक जीप और तीन बाइक मिली हैं।

पहाड़ी ही काट डाली

अवैध उत्खनन करने वालों ने सरकारी जमीन खोद डाली है। आरोपियों का वाहन चालक पकड़ा है। वह चोरी की मुरम नए विमानतल पर सप्लाई करने का खुलासा कर रहा है। उसकी तस्दीक की जा रही है। वाहनों के नंबर से उनके मालिकों का पता लगाया जा रहा है।

रवि भदौरिया, सीएसपी महाराजपुरा

यह वाहन किए बरामद

एमपी 07 एचबी 6235,एमपी 07 एच बी 3685, आर जे जीबी 3541, एमपी 07 एचबी 7241 यूपी 75एम 8427 सभी 10 चक्का, एमपी 06 जीए 1837, एमपी 33 एच 1231, एमपी 07जीए 5235, एमपी 30 एच 454 सभी 6 चक्का डंपर दो जेसीबी, जीप एमपी 06 बीए 9454 के अलावा बाइक एमपी 07एन एन 6320 बरामद किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *