Gujarat: कहीं जंगल तो कहीं पानी के बीच बनेगा मतदान केंद्र, जानें गुजरात के दुर्गम इलाकों में कैसे होगी वोटिंग?
इस बार तीन मतदान केंद्रों की चर्चा खूब हो रही है। इसमें एक मतदान केंद्र गिर जंगल में बनाया जाएगा, जहां सिर्फ एक ही वोटर होगा। दूसरा मतदान केंद्र शियालबेट आईलैंड पर पानी के बीच बनाया जाएगा। तीसरा मतदान केंद्र शिपिंग कंटेनर में बनाया जाएगा
इसमें एक मतदान केंद्र गिर जंगल में बनाया जाएगा, जहां सिर्फ एक ही वोटर होगा। वहीं, दूसरा मतदान केंद्र शियालबेट आईलैंड पर पानी के बीच बनाया जाएगा। इसी तरह एक मतदान केंद्र पोत कंटेनर में बनाया जाएगा, जहां 200 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि ये कैसे होगा? कैसे पानी के बीच में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी? आईलैंड तक कैसे चुनाव आयोग के अधिकारी पहुंचेंगे? गिर जंगल में किस वोटर के लिए मतदान केंद्र बनाया जाएगा? आइए जानते हैं….