राजस्थान में 13 आरएएस अफसर चल रहे सस्पेंड ..!

कोई जातीय विवादों में तो कुछ घोटालों में फंसकर बाहर, आईएएस कोई नहीं, आईपीएस मनीष एक साल से निलंबित
राज्य सरकार का चेहरा ब्यूरोक्रेसी होती है, लेकिन कई ब्यूरोक्रेट ऐसे सामने आए, जिनके कारण सरकार को शर्मिंदा भी होना पड़ा।

राज्य सरकार का चेहरा ब्यूरोक्रेसी होती है, लेकिन कई ब्यूरोक्रेट ऐसे सामने आए, जिनके कारण सरकार को शर्मिंदा भी होना पड़ा। कई को दबाव में कुर्सी से हटा घर बिठा दिया। कोई जातीय विवादों में फंसे तो कुछ घोटालों के घेरे में फंसकर बाहर हुए। अभी प्रदेश के 13 आरएएस अफसर ऐसे हैं, जो सस्पेंड चल रहे हैं। उनमें वे भी शामिल हैं, जिनका नाम रीट पेपर आउट गड़बड़ी में आया और बाहर हुए।

गुर्जर समाज की गाड़ी पर जाति नाम आदि अंकन को लेकर आदेश निकालने पर आरएएस आलोक तोमर जैसे सस्पेंड हो गए। हाल ही नगर निगम हैरिटेज में उपायुक्त कनक जैन को वकीलों को लेकर टिप्पणी और आदेश जारी करने पर सस्पेंड कर दिया गया। वहीं प्रदेश में एक भी आईएएस अभी सस्पेंड नहीं है। एक आईपीएस मनीष अग्रवाल 1 वर्ष ढाई माह से सस्पेंड चल रहे हैं। तीन अफसर ऐसे हैं, जिनको हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है, लेकिन बहाली बाकी है।

ब्यूरोक्रेसी के अफसर
आईएएस 249
आईपीएस 190
आईएफएस 97
आरएएस 897

आईपीएस मनीष अग्रवाल190 में से एक मात्र आईपीएस मनीष अग्रवाल 18 अगस्त 2021 से निलंबित चल रहे हैं। अग्रवाल दौसा के पुलिस एसपी रहते भ्रष्टाचार केस में फंस गए थे। उनको एसीबी द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद उनको निलंबित किया गया था।

प्रदेश में ये आरएएस सस्पेंशन पर चल रहे हैं
आरएएस कब से
भंवरलाल मेहरड़ा 11 अप्रैल 2021 से
वीरेंद्र कुमार वर्मा 6 मार्च 2021 से
प्रदीप बालाच 26 फरवरी 2021 से
ममता यादव 11 फरवरी 2022 से
पुष्करलाल मित्तल 15 जनवरी 2021 से
अजय 12 सितंबर 2022 से
सुनील कुमार 30 मार्च 2021 से
प्यारेलाल सोथवाल 9 जनवरी 2022 से
पिंकी मीणा 22 मार्च 2021 से
मासिंगा राम 8 नवंबर 2021 से
सुनील झिंगोनिया 16 जुलाई 2021 से
अशोक सांखला 26 अप्रैल 2022 से
कनक जैन 9 नवंबर 2022 से

जून में 2 आरएएस के विवाद, लेकिन सस्पेंशन दर्ज नहीं
जून में खंडेला के एसडीएम राकेश कुमार द्वितीय को विभागीय जांच के चलते कुछ दिन सस्पेंड किया, फिर बहाल हुए। उसी तरह 9 सितंबर 2021 को भ्रष्टाचार में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर योगेश सिंह देवल को 10 जून से 21 जून 2022 तक 11 दिन सस्पेंड रख कर अगस्त में एक बार एपीओ किया और फिर बहाल कर दिया।

सबसे चर्चित केसअलवर के राजगढ़ में मंदिर तोड़ने के आदेश को लेकर विवादों में आए उपखंड अधिकारी केशव कुमार मीणा को सस्पेंड कर दिया था। फिर बहाल हुए। आईएएस नन्नूमल पहाड़िया के साथ रिश्वत प्रकरण में फंसे आरएएस अशोक सांखला, गुर्जर जाति की गाड़ियों की नंबर प्लेट इंगित कर जातीय आदेश निकालने पर आरएएस आकाश तोमर, रीट पेपर आउट प्रकरण में चर्चा में आए आरएएस अरविंद कुमार सेंगवा सचिव पद से निलंबित हुए। हाल ही वे बहाल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *