मध्यप्रदेश के रतलाम में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत, 15 से 20 लोग घायल

मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से 20 लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर है, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा इतना भीषण था कि सड़क पर लोग यहां वहां पड़े नजर आए। फिलहाल घायलों का इलाज जारी है।

बेकाबू ट्रक ने लोगों को कुचला

घटना रतलाम से 30 किलोमीटर दूर रतलाम-लेबड़ फोरलेन की बताई जा रही है, सातरुंडा गांव के पास चौराहे पर यह हादसा हुआ है, बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार ट्रक का टॉयर अचानक से फट गया, जिससे ट्रक बेकाबू हो गया और पैदल सड़क पार कर रहे महिला पुरुषों को ट्रक ने कुचल दिया, इसके अलावा ट्रक की टक्कर बाइक सवारों से भी हो गई, घटना में 15 से 20 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें 5 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

घायलों का अस्पताल में इलाज जारी

घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी स्थानीय प्रशासन और पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर एम्बुलेंस पहुंची और घायलों को इलाज के लिए रतलाम जिला अस्पताल भेजा गया है। घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है ये सभी लोग सड़क पार कर रहे थे, लेकिन अचानक से ट्रक आ गया।

भीषण था सड़क हादसा

सड़क हादसा कितना भीषण था इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मृतकों के शवों का ढेर लग गया, घायलों और मृतकों में महिला पुरुष दोनों है, घटना के बाद ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से भाग गया, फिलहाल पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर हालत संभाल रहे हैं। घायलों का इलाज रतलाम जिला अस्पताल में चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *