भिंड – पढ़ाई के नाम पर अभिभावकों के साथ हो रही लूट .!
जिला शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन ….
राम सेना भिंड के सदस्यों ने सोमवार को जिला शिक्षा अधिकारी हर भवन सिंह तोमर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान उन्होंने जिले के प्राइवेट स्कूलों में किताबों और यूनिफॉर्म के नाम पर अभिभावकों के साथ हो रही लूट को बंद कराने की मांग करते हुए कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम लोग जिला शिक्षा विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे।
राम सेना के सदस्यों ने ज्ञापन के दौरान डीईओ हर भवन सिंह तोमर को अवगत कराते हुए बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में पढ़ाई के लिए एनसीईआरटी की पुस्तकें निर्धारित की हैं, लेकिन प्राइवेट स्कूल एनसीईआरटी के अलावा अन्य किताबें खरीदने के लिए छात्रों के अभिभावकों मजबूर कर रहे हैं, स्थिति यह है कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा जिन किताबों के लिए अभिभावकों को खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है।
वहीं यह किताबें बाजार में चुनिंदा दुकानों पर ही मिलती हैं। दुकानदार भी एक किताब न देकर अभिभावकों को किताबों का पूरा सेट देते हैं। उक्त किताबों का सेट 3 से 4 हजार रुपए में मिलता है। इसके अलावा स्कूली यूनिफॉर्म के लिए भी अभिभावकों को निर्धारित दुकानों से खरीदने के लिए मजबूर किया जा रहा है। स्पष्ट है कि प्राइवेट स्कूल संचालक पढ़ाई के नाम पर छात्रों के अभिभावकों को आर्थिक रूप से लूट रहे हैं।
हमारी मांग है कि अभिभावकों के साथ हो रही आर्थिक लूट को तत्काल बंद कराया जाए। अगर हमारी उक्त मांगे पूरी नहीं होती हैं तो राम सेना द्वारा विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर रोमी चौहान, रॉकी तोमर, जीतू भदौरिया, अनिल सिंह अंकित श्रीवास्तव, रिशेंद्र राजावत, विनय यादव, विष्णु शर्मा, कुलदीप श्रीवास, सनी तोमर, सोनू तोमर, अर्जुन खटीक, रामनरेश जादौन, सुरेश, धर्मेंद्र, सूरज आदि मौजूद रहे।