इंदौर – MBA चायवाला की इंदौर में शिकायत .! आउटलेट बंद किए, अब मांग रहे पैसा ..

MBA चायवाला की इंदौर में शिकायत ..!

लाखों रुपए का मुनाफा नहीं हुआ तो आउटलेट बंद किए, अब मांग रहे पैसा ..

MBA चाय वाला को लेकर पिछलो दिनों कई राज्यों में शिकायत का मामला सामने आने के बाद इंदौर में भी शिकायत की गई है। सोमवार को इंदौर की फ्रेंचाइजी ने लसूड़िया थाना में शिकायत की है। मामले में DCP ने जांच के बाद कार्रवाई की बात की है।

लसूड़िया थाने पर सोमवार को आशीष तिवारी व अन्य फ्रेंचाइजी के संचालक शिकायत करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि MBA चायवाला के फाउंडर प्रफुल्ल बिल्लौरे और अन्य लोगों ने कंपनी की फ्रेंचाइजी देने के 13 लाख रुपए लिए। ये पैसा कंपनी के अकाउंट में जमा कराया। कंपनी के कहने पर जिस जगह पर एमबीए चायवाला का आउटलेट खोला वहां इंटीरियर, डेकोरेशन व अन्य सामानों पर कुल 32 लाख रुपए का इन्वेस्ट करा लिया।

हर माह 2 से 3 लाख की सेल का दावा
कंपनी ने हर महीने लाखों रुपए कमाने का आश्वासन दिया। हमें 2 से 3 लाख रुपए हर माह सेल होने की बात कही गई। लेकिन फायदा तो दूर आउटलेट चलाने में हमें 2 से 6 लाख रुपए का घाटा होने लगा। इस कारण हमने आउटलेट बंद कर दिए। जब कंपनी को अपनी समस्या बताकर डिपॉजिट पेमेंट मांगा पर कंपनी ने एक रुपया भी नहीं दिया। इंदौर के मेट्रो टॉवर, विजयनगर, 56 दुकान, कालानी नगर, भंवरकुआ व स्कीम नंबर 78 में खोले गए थे।

28 से ज्यादा मामले आए सामने
इंदौर से पहले अभी तक करीब 28 से अधिक लोगों ने MBA चायवाला के खिलाफ शिकायतें की हैं। ये शिकायतें उत्तर प्रदेश के कानपुर और प्रयागराज के साथ गुजरात के अहमदाबाद, सूरत व राजस्थान में भी शिकायतें की जा चुकी है।

सबकुछ नियम व शर्तो के मुताबिक
MBA चायवाला के प्रफुल्ल बिल्लौरे के वकील चंचल गुप्ता ने इस मामले में मीडिया को दिए एक बयान में बताया कि सब कुछ विधिक कार्रवाई के बाद ही तय होता है। कुछ लोग इस मामले में अन्य शॉप मालिकों को भड़का रहे थे। चाय बेचने को लेकर एग्रीमेंट में कितनी सेल होगी इसके बारे में नहीं बताया गया था। उन्होंने लोगों से बात कर मामला सुलझाने की बात भी की है।

जांच के बाद करेंगे कारवाई
इस मामले में DCP सूरज वर्मा ने कहा कि उक्त शिकायती मामला MBA चायवाला के खिलाफ लसूड़िया थाने पहुंचा है। पीड़ित लोगों के बयान के बाद कार्रवाई की जाएगी। अगर सही में धोखाधड़ी हुई तो केस भी दर्ज किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *