नदी से रेत खोद रहे हैं उन पर मेहरबानी क्यों : प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

योजना समिति की बैठक में बोले जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत
ट्रैक्टर पर कार्रवाई करते हो, नदी से रेत खोद रहे हैं उन पर मेहरबानी क्यों

भिण्ड. योजना समिति की बैठक में अवैध रेत उत्खनन का मुद्दा खूब गरमाया। राजस्व परिवहन एवं जिले के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने खनिज अधिकारियों से पूछा कि आप ट्रैक्टर-ट्रॉली पर तो कार्रवाई करते हो लेकिन सिंध नदी में अवैध उत्खनन कर रहीं पनडुब्बी व पोकलेन को क्यों नहीं पकडते। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों सख्त हिदायत देते हुए कहा कि यदि किसी की भी अवैध उत्खनन में संलप्तिता पाई गई तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

वन मिशन की योजना पर पीएचई विभाग केकार्यपालनयंत्री से े पूछा कि गांवों में योजना चल रही है, लेकिन लोगों के घरों में पानी क्यों नहीं पहुंचा। नलों में अभी तक टोंटी नहीं लगाई है। इस पर विभाग के अधिकारी आरके सिंह ने कहा कि शीघ्र कार्य में प्रगति लाएंगे। मंत्री ने कहा सीएम राइज स्कूल शिक्षक विहीन न रहें। जिन स्कूलों से शिक्षकों के स्थानांतरण हुए हैं, वहां दूसरे टीचरों की पदस्थापना करें।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *