ग्वालियर नगर निगम का अमला संपत्तिकर वसूली में पिछड़ता चला जा रहा है। निगम ने इस वर्ष संपत्तिकर की वसूली का लक्ष्य 242 करोड़ रुपए रखा है। एक माह पहले तक इस लक्ष्य को पाने के लिए निगम अमले को प्रतिदिन 60 से 65 लाख रुपए की वसूली करनी थी, लेकिन अब यह आंकड़ा प्रतिदिन एक करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने पिछले दिनों संपत्तिकर वसूली की वार्डवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कर संग्रहकों एवं वसूली प्रभारियों को रोजाना लक्ष्य बनाकर कम से कम एक करोड़ रुपए की संपत्तिकर की वसूली करनी होगी, तभी निगम का निर्धारित लक्ष्य 242 करोड़ रूपए की वसूली पूरी हो पाएगी। वार्ड में नियमित वसूली न करने पर एवं पिछले वर्ष के मुकाबले अभी तक बहुत कम वसूली करने वाले कर संग्रहकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश भी उन्होंने दिए। समीक्षा बैठक में अपर आयुक्त आरके श्रीवास्तव, अपर आयुक्त वित्त रजनी शुक्ला, उपायुक्त एपीएस भदौरिया, डा. अतिबल सिंह यादव, केशव सिंह चौहान, उत्तम जखैनिया सहित वसूली प्रभारी एवं कर संग्रहक उपस्थित रहे। कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निगमायुक्त ने सभी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि बड़े-बड़े बकायादारों पर फोकस करें तथा कुर्की की कार्यवाही का प्रस्ताव भेजें और कार्यवाही करें। इसके साथ ही प्रतिदिन का लक्ष्य बनाकर ही वसूली करें तभी हम वसूली के लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे। दरअसल, नगर निगम द्वारा इस बार सभी वैध और अवैध संपत्तियों से संपत्तिकर वसूली का लक्ष्य रखा गया है, लेकिन निगम का अमला वसूली की कार्रवाई को नियमित नहीं कर पा रहा है। पिछले दिनों निगम के अमले ने एक ही दिन में 20 लाख रुपए का संपत्तिकर वसूल किया था, लेकिन यह भी वसूली के तय लक्ष्य का सिर्फ 20 प्रतिशत ही है।