अंतरविभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

 ग्वालियर.  व्यापार मेले में सैलानियों की सुरक्षा के साथ कोई समझौता न हो। झूला सेक्टर में लगे सभी प्रकार के झूलों की क्षमता, सुरक्षा व बिजली लाईनों से सुरक्षा के संबंध में लोक निर्माण एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों से हर झूले का सुरक्षा प्रमाण-पत्र लिया जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में दिए। उन्होंने कहा सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण मेले की अन्य दुकानों व जलपान गृहों से भी सुरक्षा प्रमाण-पत्र लिए जाएं।

सोमवार को यहां कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई अंतरविभागीय समन्वय बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने 5 जनवरी को प्रस्तावित मेले के उदघाटन कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा सैलानियों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर उदघाटन कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दें। बैठक में कलेक्टर ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े शतप्रतिशत उपभोक्ताओं को राशन वितरण पर विशेष जोर दिया। उन्होंने जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देश दिए कि कोई भी पात्र हितग्राही राशन दुकान से बगैर राशन के लौटना नहीं चाहिए। यह सुनिश्चित करें कि उचित मूल्य की दुकानें समय से और नियमित रूप से खुलें। इसमें किसी प्रकार की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

धारण अधिकार अधिनियम के तहत दर्ज आवेदनों के निराकरण में तेजी लाने पर भी कलेक्टर ने विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी राजस्व अधिकारी अभियान बतौर इस

कार्य को अंजाम दें। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना एवं दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग का वितरण कार्यक्रम को गंभीरता से लेने के निर्देश संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय तथा जनपद पंचायतों की सीईओ और नगरीय निकायों के अधिकारियों को दिए।