पटवारी बोले-CD बाहर आई तो आंच गृहमंत्री पर आएगी …?
सांसद प्रज्ञा ठाकुर का चैलेंज- गोविंद सिंह सावधान हो जाइए ….
मध्यप्रदेश की सियासत में सीडी का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा। चौथे दिन कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि जिस दिन सीडी बाहर आएगी, सबसे ज्यादा आंच उन्हीं पर आएगी। वहीं, भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि डॉ. गोविंद सिंह का इतिहास मैं जानती हूं, जल्दी खुलासा होगा। गोविंद सिंह सावधान हो जाइए। समय की प्रतीक्षा कर रही हूं।
मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने दावा किया कि उनके पास भाजपा और आरएसएस के नेताओं की अश्लील सीडी है। इसके बाद एक के बाद गृहमंत्री, वीडी शर्मा से लेकर दूसरे नेताओं के बयान भी सामने आने लगे।
इधर, शुक्रवार को भोपाल में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को आड़े हाथों लिया। पटवारी बोले- ‘मेरा गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से सवाल है कि आपका सीडी पर फोकस क्यों रहता है? आप ट्रेलर की सीडी देखते हो, फिल्म की सीडी देखते हो। सीडी में कपड़े देखते हो, कपड़ों में रंग देखते हो। बार-बार कहते हैं कि ये सीडी कोई बाहर ला दे। अरे, सीडी जिस दिन बाहर आएगी, सबसे ज्यादा आंच उन्हीं पर आएगी।’
सांसद प्रज्ञा ठाकुर का चैलेंज- डॉ. गोविंद सिंह सावधान
मामले में भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भी नेता प्रतिपक्ष को चैलेंज दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे उनका (नेता प्रतिपक्ष) इतिहास मालूम है। वे टिक नहीं पाएंगे। प्रज्ञा सिंह शुक्रवार को भोपाल के अंकुर खेल मैदान पर चल रहे महर्षि कप क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में पहुंची थीं।
सांसद ने कहा कि गोविंद सिंह जी राजनीति में हैं। उन्हें आरआरएस से तकलीफ है। बड़ी विडंबना है। उन्हें भाजपा से तकलीफ नहीं हो पाएगी, क्योंकि उन्हें जवाब दे दिया जाएगा। जहां से संस्कार मिलते हैं, इससे कांग्रेसियों को तकलीफ होती है। गोविंद सिंह अभी विपक्ष के नेता हैं, इसलिए वे हैं, वरना कुछ नहीं। यदि गोविंद सिंह के पास सीडी है, तो दिखाएं। उनका जो इतिहास हैं, वो बताती हूं, लेकिन वे टिक नहीं पाएंगे। मैं समय की प्रतीक्षा कर रही हूं। थोड़ा रुक जाएं। लहार के गोविंद सिंह हैं, मैं भी वहीं की हूं। मुझे उनका इतिहास मालूम है।
अब तक किसने क्या कहा –
ये था नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का दावा
नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मंगलवार को भोपाल में अपने आवास पर पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आरोप लगाना हमारी संस्कृति नहीं है। वरना हमारे पास भी बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं की सीडी है। सीडी मैंने देखी है, रिकॉर्ड में भी रखी है। हम गड़े मुर्दे नहीं उखाड़ेंगे।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चैलेंज-औकात हो तो सामने लाएं
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के सीडी वाले बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने उन्हें चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था कि शर्म आनी चाहिए। आप 24 घंटे झूठ बोलते हैं। मैं चैलेंज करता हूं और गंभीरता के साथ कहता हूं कि अगर आपकी औकात है, तो इसे सामने लाइए। झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करना, आप विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं। कुछ भी बोलेंगे क्या? सीडियों में उलझाना, सीडियों में फंसाना कांग्रेस का चरित्र है।
वीडी के चैलेंज पर बोले नेता प्रतिपक्ष- घर आ जाओ, सीडी दिखा देंगे
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने BJP प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को घर आने के लिए इनवाइट किया है। उन्होंने कहा- मेरे निवास पर वीडी शर्मा आएंगे, फूल माला पहनाकर स्वागत करूंगा। CD दिखाऊंगा। सिर्फ सार्वजनिक तौर पर CD नहीं दिखाऊंगा। कई CD मेरे पास है। FIR की बात पर बोले कि दम है तो मुझ पर FIR करें। मेरे पास पूरे साक्ष्य हैं। हाईकोर्ट में पेश करूंगा। मैं साधारण पार्टी कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं।
गृहमंत्री का तंज- भजन की उम्र में गजल क्यों सुन रहे?
नेता प्रतिपक्ष के बयान पर गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा- गोविंद सिंह मेरे मित्र हैं। इस उम्र में ऐसी CD रखे क्यों हैं। देखना भी नहीं चाहिए। भजन की उम्र में गजल की कोशिश नहीं करना चाहिए। आपके पास CD है तो दिखा दो, रखे-रखे खराब हो जाएगी। हमारे प्रदेश अध्यक्ष आपको खुलेआम कह चुके हैं, तो आप इसे रखो नहीं, सार्वजनिक कर दो।

कमलनाथ बोले- मैंने देखी है सीडी, इसमें बीजेपी के लोग
पूर्व सीएम कमलनाथ ने गुरुवार को सतना में कहा कि सीडी मैंने भी देखी है, इसमें सब बीजेपी के लोग है। मैं नहीं चाहता था कि मध्यप्रदेश बदनाम हो। इसलिए सीडी को सामने लाने की बजाय उसकी जांच के लिए कहा था। कमलनाथ के बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ की उम्र मंदिर की सीढ़ियों पर बैठकर भजन करने की है। ये छोड़कर आप सीडी देखोगे, इसकी उम्मीद नहीं थी।