नेशनल एजुकेशन पॉलिसी …? फोर्थ ईयर के लिए एक साल पहले कोर्स डिजाइन करेगा मध्यप्रदेश, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य होगा
यूजी में नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी) लागू करने के बाद अब फोर्थ ईयर के लिए भी उच्च शिक्षा विभाग ने कोर्स डिजाइन करने की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसा करने वाला मप्र देश का पहला राज्य होगा। अभी यूजी लेवल पर फर्स्ट और सेकंड ईयर के छात्र एनईपी के तहत पढ़ाई कर रहे हैं, जबकि थर्ड ईयर के छात्र पुराने पैटर्न पर पढ़ रहे हैं।
2024 में इनका थर्ड इयर पूरा होगा। यूजी की एनईपी के तहत पहली बैच निकलते ही उच्च शिक्षा विभाग पीजी पाठ्यक्रम को नई नीति के दायरे में लाएगा। इस कोर्स पूरा करने के लिए छात्रों के पास तीन विकल्प रहेंगे, जिसमें एक व दो साल में कोर्स का पाठ्यक्रम चुनना होगा। मल्टी एंट्री और एग्जिट सिस्टम के तहत विभाग इसकी तैयारी में जुटा है।
पहले बैच वाले छात्रों का कोर्स 2024 में पूरा होगा
विभाग ने इसके लिए एनईपी की टास्क फोर्स में सब कमेटी बनाई है। अधिकारियों ने बताया कि फोर्थ ईयर लिए सिलेबस और कोर्स डिजाइन अगले शिक्षा सत्र तक कर लिया जाएगा। इसके बाद एक साल का समय बचेगा। फिर इसमें जो भी अपग्रेडेशन करना होगा, वह कर सकेंगे। अधिकारियों ने बताया कि ऐसा करने वाला मप्र देश का पहला राज्य होगा। पहली बैच वाले छात्रों का कोर्स 2024 में पूरा होगा। इस दौरान नई नीति से एमए, एमकाम, एमएससी, एमएसडब्ल्यू, एसएसएचसी समेत अन्य कोर्स का सिलेबस बनाया जाएगा। नियमानुसार छात्र के तीन वर्षीय स्नातक डिग्री कोर्स करने पर दो साल का स्नातकोत्तर करना होगा। जबकि आनर्स डिग्री लेने वाले विद्यार्थियों को एक साल का पीजी कोर्स करने की अनुमति होगी। वहीं कालेजों में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स शुरू किए जाएंगे।
चौथे साल में रिसर्च
एनईपी में पहले साल पूरा करने पर सर्टिफिकेट, दूसरे साल में डिप्लोमा, तीसरे साल में डिग्री मिलेगी और चाैथे साल में डिग्री विथ रिसर्च या डिग्री विथ ऑनर्स मिलेगी। तीन साल की डिग्री उन छात्रों के लिए हाेगी, जाे चाैथे साल की पढ़ाई नहीं करना चाहते हैं।
एडवांस ई-लर्निंग मटेरियल
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फोर्थ ईयर के लिए एडवांस में ई-लर्निंग मेटेरियल उपलब्ध रहेगा। अब तक ढाई हजार से ज्यादा लेक्चर तैयार किए जा चुके हैं। इसी के साथ तेजी से एक ही टॉपिक पर अलग-अलग प्रोफेसर्स के लेक्चर तैयार किए जा रहे है।
एक्सपर्ट टीम काम कर रही
हम एक साल बाकी रहते हुए एनईपी के तहत फोर्थ ईयर का कोर्स डिजाइन कर लेंगे। इसके लिए तैयारी चल रही है। इस मामले में मप्र देश का सबसे अग्रणी राज्य होगा। एक्सपर्ट्स की टीम लगातार इसके लिए काम कर ही है।
कर्मवीर शर्मा, आयुक्त, उच्च शिक्षा विभाग