भिंड : उपयंत्री बोला- मुझे किडनैप करने की कोशिश की, सरपंच ने कहा- 2 लाख की रिश्वत मांगी
भिंड में सड़क पर सरपंच-उपयंत्री भिड़े …
भिंड में सोमवार की शाम को मेहगांव जनपद के उपयंत्री व गडपारा गांव के सरपंच आपस में भिड़ गए। दोनों भिंड आए थे तभी किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया और मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस मामले में कोतवाली थाने में उपयंत्री व सरपंच ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायती आवेदन भी दिया है। पुलिस ने शिकायती आवेदन के आधार पर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, मामला यह हैकि मेहगांव ब्लॉक के गड़पारा पंचायत के सरपंच नरेश सिंह भदौरिया और जनपद पंचायत मेहगांव में पदस्थ उपयंत्री आरके जैन, दोनों तालाब निरीक्षण के मामले को लेकर तय वायदे के मुतबिक भिंड आए। यहां भिंड में सरपंच व उपयंत्री पुरानी गल्ला मंडी के पास मिले। यहां दोनों लोगों की कार के अंदर बैठक कर बातचीत कर रहे थे। इसके बाद दोनों झगड़ गया है।। कुछ ही देर में कार के अंदर का झगड़ा सड़क पर लोगों ने देखा। जनपद पंचायत के उपयंत्री जैन और सरपंच में मारपीट की घटना के बाद सड़क पर जमावड़ा लग गया। इसके बाद दाेनों पक्ष कोतवाली थाने पहुंचे। यहां उपयंत्री जैन और सरपंच भदौरिया ने अपनी- अपनी फरियाद लेकर पुलिस थाने में शिकायती आवेदन दिया। हालांकि कोतवाली पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है।
कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा का कहना है कि दोनों ही मेहगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले है। दोनों की पंचायत गड़पारा है। यहां किस उद्देश्य से मिले थे। यद्पि किसी मेटर पर बातचीत करनी थी तो किसी कार्यालय पर मुलाकात होना चाहिए, सड़क पर एक कार के अंदर मिलना और फिर मारपीट होना। दोनों का आराेप लगाना संदेह पैदा करता है। शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है।
भ्रष्ट है उपयंत्री, मांग रहा था रिश्वत
सरपंच भदौरिया का कहना है कि जनपद पंचायत में पदस्थ उपयंत्री जैन भ्रष्ट है। सभी सरपंचों से पैसों की मांग कर कामों का निरीक्षण व स्वीकृत करता है। मुझे भी सोमवार को बुलाया था। मुझे से भी दो लाख रुपए मांग। जब पैसा नहीं दिया तो हंगामा खड़ाकर झूठे मामले में फंसाना के लिए अपहरण की कहानी रचने लगा। उपयंत्री की पहले भी शिकायत हुई थी। उपयंत्री खिलाफ लोकायुक्त में भी जांच चल रही है।
मनमर्जी से बिल पास कराना चाहते थे सरपंच
वहीं उपयंत्री जैन ने सरपंच भदौरिया पर आरोप लगया और कहा कि जबरन कार में बैठाया और निरीक्षण किए बगैर बिलों पर साइन करने की बात कह रहे थे। जब विरोध किया तो मारपीट कर किडनेप किए जाने का प्रयास किया। इस बात की शिकायत पुलिस थाने में लिखित में की है।