रेलवे पुलों से नहीं निकल पानी, राहगीर परेशान
रेलवे पुलों से नहीं निकल पानी, राहगीर परेशान:आवागमन में हो रही परेशानी, सहायक मंडल अभियंता के नाम SDM ने लिखा पत्र
गोहद उत्तर मध्य रेलवे ग्वालियर भिंड के बीच आवागमन के लिए बनाए गए पुलों में जल निकास व्यवस्था ना होने से आवागमन करते समय वाहन एवं राहगीरों को भारी परेशानी से होकर गुजरना पड़ रहा है। बूटीकुईया खनेता ग्राम के लिए बने यात्री पैदल पुल के नीचे ,एंडोरी छीमका मार्ग पर बना पुल इसी तरह इस मार्ग पर बनाए गए( अन्य आधा दर्जन से अधिक पुलों में जल निकास ना होने से खेतों में भरा जाने वाला पानी पुल के नीचे भरा होने से यहां से यहां से आवागमन करने वाले वाहन चालकों एवं राहगीरों को भारी परेशानी से होकर गुजरने पड़ रहा है।
रमेश सिंह तोमर बताते हैं कि उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों को फूलों के निर्माण के समय ही जल निकास की व्यवस्था करनी चाहिए थी। जल निकास की व्यवस्था ना होने से इन मार्गों में भरा पानीआवागमन करने वालों को परेशान कर रहा है।
कागजों में निकाला जा रहा पानी
पुलों के नीचे भरा पानी निकालने को लेकर किसी एजेंसी को रेलवे ने ठेका दिया है। लेकिन ठेकेदार द्वारा पानी कागजों में निकाला जा रहा है। आवागमन के दौरान राहगीरों को परेशान होना पड़ रहा है। -
एप्रोच रोड सही कराने लिखा पत्र
उत्तर मध्य रेलवे विभाग के सहायक मंडल अभियंता के नाम पत्र लिखकर पुलों के नीचे भरा पानी निकालने के साथ ही पुल के आसपास जर्जर एप्रोच रोड सही कराने को लेकर पत्र लिखा है। -शुभम शर्मा, एसडीएम गोहद