मप्र पुलिस ने प्रदेश में विशेष अभियान चलाकर आठ घंटे में पकड़े 10 करोड़ के मादक पदार्थ
मप्र पुलिस ने प्रदेश में विशेष अभियान चलाकर आठ घंटे में पकड़े 10 करोड़ के मादक पदार्थ
इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा कई संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित कर अवैध मप्र पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश में मादक पदार्थों के उत्पादन और वितरण में शामिल आपराधिक तत्वों के खिलाफ कठोर कानूनी कदम भी उठाए जा रहे हैं।
- मुख्यमंत्री के निर्देश पर चलाया गया प्रदेश में विशेष अभियान।
- 18 आरोपितों सहित छह कार , एक ट्रक भी जब्त किया हैं।
- परिवहन में प्रयुक्त 11 वाहनों को भी जब्त किया गया है।
भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस ने गुरुवार को महज आठ घंटे में 10 करोड़ रुपये का मादक पदार्थ पकड़ा है। दरअसल मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव के निर्देश पर डीजीपी सुधीर सक्सेना द्वारा विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने पहले ही दिन विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 700 किलोग्राम से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए हैं।
पुलिस ने 43 स्थानों पर की कार्रवाईप्रदेशव्यापी अभियान के पहले दिन पुलिस ने 43 स्थानों पर अवैध मादक पदार्थ जब्त करने की कार्रवाई की है। भोपाल में क्राइम ब्रांच ने आठ किलो 400 ग्राम चरस, खरगौन जिले के चैनपुर में 478 किलोग्राम गांजा, सिवनी जिले के धनौरा में 80 किलोग्राम गांजा, छिंदवाड़ा जिले के कोतवाली थाना में 42 किलो 100 ग्राम गांजा, नीमच के रतनगढ़ थाना में 60 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त किया है।
साथ ही 18 आरोपितों सहित छह कार , एक ट्रक भी जब्त किया हैं। प्रदेश में पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई कर 37.58 ग्राम स्मैक, 649 ग्राम ब्राउन शुगर, 60 किलो डोडा चूरा, 61 ग्राम एमडी सहित 56 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। अवैध मादक पदार्थों के परिवहन में प्रयुक्त 11 वाहनों को भी जब्त किया है।